Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » West Bengal: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे बीजेपी विधायक-सांसद पर हमला

West Bengal: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे बीजेपी विधायक-सांसद पर हमला

West Bengal:

West Bengal: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी नेताओं पर हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, विधायक शंकर घोष और मालदा उत्तर से सांसद खगेन मुर्मू पर नागराकाटा क्षेत्र में राहत सामग्री वितरित करने के दौरान हमला हुआ है। विधायक शंकर घोष ने आरोप लगाया है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में सहायता पहुंचाने के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने उन पर और सांसद मुर्मू पर हमला किया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

बीजेपी बोली घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ

West Bengal: इस घटना को लेकर बीजेपी आईटी विंग के चीफ अमित मालवीय ने दावा करते हुए कहा कि  इस घटना के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों का हाथ है। उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, उत्तरी मालदा से दो बार सांसद रहे खगेन मुर्मू पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने उस समय हमला किया जब वे जलपाईगुड़ी के दुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में लोगों की मदद करने जा रहे थे। जो लोग वास्तव में लोगों की मदद कर रहे हैं उनपर हमला किया जा रहा है। यह तृणमूल कांग्रेस का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी पूरी तरह से दहशत में हैं। बंगाल के बीजेपी विधायक और सांसद प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए जमीन पर अपना काम कर रहे हैं।

दो पर सांसद रह चुके खगेन मुर्मू

West Bengal: मालदा उत्तर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके खगेन मुर्मू का राजनीतिक करियर लंबा और विविधतापूर्ण रहा है। उन्होंने 2006 से 2019 तक हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में कार्य किया। शुरुआत में मुर्मू माकपा (CPI-M) के सक्रिय सदस्य थे, लेकिन 2019 में उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ लिया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। बीजेपी में शामिल होने के बाद वे मालदा उत्तर से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे और क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़े… Breaking News: चीफ जस्टिस बी.आर. गवई पर वकील ने की जूता फेंकने की कोशिश कहा- ‘सनातन का अपमान नहीं चलेगा’

4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल