WEST BENGAL: पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बीच राज्य में ‘सीमा पार आवाजाही’ को लेकर राजनीतिक टकराव तेज हो गया है। भाजपा ने दावा किया है कि अवैध तरीके से रह रहे कई लोग बांग्लादेश की ओर लौट रहे हैं। पार्टी का आरोप है कि मतदाता सूची की सख्त जांच से ‘अवैध वोट बैंक’ का नेटवर्क उजागर हो रहा है।
अमित मालवीय ने सरकार पर लगाए आरोप
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आरोप लगाया कि “एसआईआर शुरू होते ही अवैध घुसपैठिए, खासकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या, वापस सीमा पार जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि स्वरूपनगर क्षेत्र से वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोगों की आवाजाही स्पष्ट दिख रही है।मालवीय ने लिखा, “जब सिस्टम जवाबदेह होता है तो अवैध वोटों पर आधारित पूरी व्यवस्था चरमराने लगती है। यही कारण है कि ममता बनर्जी का पोषित वोट बैंक अब बिखर रहा है।”
WEST BENGAL: ममता बनर्जी का पुराना वीडियो जारी किया
विवाद के बीच भाजपा ने ममता बनर्जी का एक पुराना वीडियो साझा किया है, जिसमें वे संसद में खड़े होकर नागरिकता से जुड़े विषय पर एकल पहचान-पत्र व्यवस्था का समर्थन कर रही थीं। भाजपा ने सवाल उठाते हुए कहा कि आज ममता बनर्जी नागरिकता से जुड़े सभी प्रयासों को ‘जनविरोधी’ बताती हैं, जबकि पहले वे ‘अवैध घुसपैठ के खतरों’ को लेकर आगाह करती थीं। भाजपा ने पोस्ट में लिखा “सत्ता के लिए उन्होंने अपने ही पहले के सिद्धांतों को छोड़ दिया।”
WEST BENGAL: बंगाल में राजनीतिक तापमान बढ़ा
टीएमसी की आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।हालांकि, पार्टी इस तरह के आरोपों को पहले भी ‘राजनीतिक दुष्प्रचार’ बताती रही है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई बार कह चुकी हैं कि भाजपा नागरिकता के मुद्दे पर ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। एसआईआर प्रक्रिया आने वाले महीनों में और कड़ा होगी, ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी और बढ़ने की संभावना है।
Mamata Banerjee’s carefully nurtured vote bank is collapsing.
Illegal infiltrators—Bangladeshi nationals and Rohingyas—are fleeing back to Bangladesh as the Special Intensive Revision (SIR) tightens scrutiny.
The video circulating from Swarupnagar, West Bengal, shows the ground… pic.twitter.com/t4pj6TCks2
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 17, 2025







