West bengal drugs news: नादनघाट थाना और पूर्वस्थली थाना पुलिस की संयुक्त पहल में बड़ी सफलता मिली है। एक कार का पीछा कर उसे रोकते हुए पुलिस ने लगभग 83 किलो गांजा बरामद किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया।
West bengal drugs news: गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई शुरू
शुक्रवार देर रात गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने पर नादनघाट थाना पुलिस ने नादनघाट थाना क्षेत्र से एक छोटी चारपहिया वाहन को पीछा करना शुरू किया। हुगली की ओर जा रही कार अचानक यू-टर्न लेकर पूर्वस्थली थाना क्षेत्र के पारुलिया की ओर बढ़ने लगी। इसके बाद नादनघाट थाना पुलिस ने पूर्वस्थली थाना को सूचना दी।
West bengal drugs news: टीमवर्क से पुलिस ने रोकी संदिग्ध कार
सूचना पाकर पूर्वस्थली थाना पुलिस ने पारुलिया के पास उस कार को रोक लिया। दोनों थानों की संयुक्त कार्रवाई में एक पुरुष और एक महिला समेत लगभग 83 किलो गांजा बरामद किया गया। घटना में दोनों को गिरफ्तार कर शनिवार को बर्दवान नारकोटिक्स अदालत में पेश किया गया।
SDPO का बयान, मुर्शिदाबाद से आ रही थी कार
कलना के एसडीपीओ राकेश चौधरी ने शनिवार को मौखिक रूप से बताया कि कार मुर्शिदाबाद की ओर से हुगली की तरफ जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर दोनों थानों की संयुक्त कोशिश से यह सफलता मिली है।
West bengal drugs news: पुलिस ने बरामदगी की पुष्टि की, जांच जारी
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ लगभग 83 किलो गांजा भी बरामद किया गया है। मामले की बाकी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: Babri Masjid: कौन हैं टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर, जिन्होंने रखी ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव? क्यों बढ़ा राजनीतिक विवाद?







