West Bengal SIR: पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के Special Intensive Revision (SIR) के दौरान संदेशखाली एक बार फिर तनाव में है। एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शनिवार रात टीएमसी कार्यकर्ता जमीरुल इस्लाम मोल्लाह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जमीरुल बोयरमारी क्षेत्र (ग्राम पंचायत-1) में TMC के Booth Level Agent (BLA) हैं।
West Bengal SIR: क्या हुआ था?
सूत्रों के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब BLO दीपक महतो ने बूथ नंबर 3 पर तीन मतदाताओं के फॉर्म में गंभीर गड़बड़ी पकड़ी। फॉर्म में भरी कई जानकारियां, जिसमें 2002 से संबंधित एंट्री भी थी, ऑफिशियल रिकॉर्ड से मैच नहीं कर रहीं थीं। नियमों के अनुसार दीपक महतो ने गलत फॉर्म को कैंसल कर दिया और BDO ऑफिस जाकर नए फॉर्म लाकर आवेदकों को दे दिए। इसी के बाद टीएमसी के BLA जमीरुल मोल्लाह ने कथित तौर पर BLO को फोन पर धमकी दी।
West Bengal SIR: मैं धमकी से डरा हुआ हूं – BLO
दीपक महतो ने बताया: “मैंने एक आवेदक से फॉर्म में सुधार करने को कहा था, लेकिन वह दोबारा वही गलतियां लेकर आया। मैंने नया फॉर्म उपलब्ध कराया, लेकिन इसके बाद मुझे एक पार्टी कार्यकर्ता ने फोन पर धमकी दी। मैंने यह बात BDO को बता दी है। मैं चाहता हूं कि उस कार्यकर्ता को अपनी गलती समझ आए। मैं सच में इस धमकी से डरा हुआ हूं।”
‘SIR को किसी भी कीमत पर लागू न होने दें’, इरफ़ान अंसारी
इधर मामला तब और गर्म हुआ जब झारखंड के मंत्री इरफ़ान अंसारी का बयान वायरल हो गया। उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों से कहा: “किसी भी कीमत पर SIR लागू न होने दें। अगर कोई BLO नाम हटाने आता है तो उसे कमरे में बंद कर दीजिए और मुझे फोन कीजिए। मैं खुद आकर ताला खोलूंगा।” उनके इस बयान ने चुनावी माहौल में नई बहस छेड़ दी है।
यह भी पढ़ें: Canada Citizenship Law: कनाडा की नागरिकता में बड़ा धमाका! हज़ारों भारतीय मूल के परिवारों की किस्मत बदलने वाली है?







