Women’s Blind T20 World Cup: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने भारत का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। कोलंबो में खेले गए ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने नेपाल को 7 विकेट से शिकस्त देकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। खास बात ये रही कि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अभियान अजेय रहा और उसने लगातार 7 मैच जीतते हुए यह ऐतिहासिक ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल में नेपाल को नहीं मिला भारत का मुकाबला
फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और मात्र 12.1 ओवर में 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की ओर से शीर्ष क्रम की बल्लेबाज ने 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन की विस्फोटक पारी खेलकर भारत को जीत की मंज़िल तक पहुँचाया।
Women’s Blind T20 World Cup: दूसरी वर्ल्ड ट्रॉफी भी भारत की झोली में
भारत की यह जीत केवल एक ट्रॉफी जीतने का नाम नहीं बल्कि महिला क्रिकेट में भारत के बढ़ते दबदबे का प्रमाण है। कुछ ही हफ्ते पहले महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। और अब 20 दिन के अंदर भारत की महिलाओं ने दूसरा वर्ल्ड कप जीत इतिहास रच दिया है।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी भारत ने
फाइनल में पहुंचने से पहले भारतीय ब्लाइंड महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर अपनी विजयी लय को कायम रखा। हर मैच के साथ यह टीम और अधिक प्रबल होती गई। मैदान पर उनका आत्मविश्वास और टीमवर्क देखने लायक था।देश की खेल जगत में यह बेहद गौरवपूर्ण क्षण है, जिसने सभी भारतीयों को उत्साह और प्रेरणा से भर दिया है।
Women’s Blind T20 World Cup: भारत का ‘नया युग’ ब्लाइंड क्रिकेट में शुरू
इस खिताबी जीत ने साबित कर दिया है कि ब्लाइंड क्रिकेट में भारत अब विश्व की नई शक्ति बन चुका है। इन खिलाड़ियों ने अपने संघर्ष, समर्पण और जुनून से लाखों दिल जीत लिए हैं।
भारतीय महिला ब्लाइंड टीम की यह शानदार उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी और यह संदेश देगी कि अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई भी सपना दूर नहीं।
More news…Justice Suryakant CJI: CJI बीआर गवई रिटायर, सुप्रीम कोर्ट की कमान अब जस्टिस सूर्यकांत के हाथ







