WPL News: मुंबई में होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी BMC चुनावों का असर अब वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 पर भी साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। चुनावी माहौल और सुरक्षा को लेकर बनी परिस्थितियों के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बड़ा और संवेदनशील फैसला लेना पड़ सकता है। संकेत मिल रहे हैं कि टूर्नामेंट के कुछ अहम मुकाबले दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं।
WPL News: चुनाव की तारीख और WPL मैच आमने-सामने
15 जनवरी को मुंबई में BMC चुनाव होने हैं और इसी दिन WPL 2026 का एक बड़ा मुकाबला भी तय है। महिला लीग में इस दिन मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। चुनावी प्रक्रिया के चलते शहर में पुलिस बल की तैनाती बड़े पैमाने पर चुनाव ड्यूटी में रहेगी, जिससे मैचों के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराना चुनौती बन गया है।
WPL News: मुंबई पुलिस की कमी ने बढ़ाई परेशानी
मुंबई पुलिस की ओर से BCCI को यह जानकारी दी गई है कि 14 और 15 जनवरी को वे मैचों के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएंगे। इसी वजह से बोर्ड के सामने सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाए या नहीं। सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती BCCI, इसलिए खाली मैदान में मैच कराने का विकल्प गंभीरता से चर्चा में है।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान
इस पूरे मामले पर BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बोर्ड हालात का आकलन कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैच अपने तय शेड्यूल के अनुसार कराए जाएंगे, लेकिन दर्शकों की एंट्री को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। उनके मुताबिक मुंबई पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 14 और 15 जनवरी को सहयोग करने में असमर्थता जताई है, ऐसे में खाली स्टेडियम में मैच कराना मजबूरी बन सकता है।
WPL News: 14 और 15 जनवरी के मैचों पर खास नजर
बीएमसी चुनाव से एक दिन पहले यानी 14 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। इसके ठीक अगले दिन चुनाव वाले दिन यूपी वॉरियर्स एक बार फिर मैदान में उतरेगी, लेकिन इस बार उसका सामना घरेलू टीम मुंबई इंडियंस से होगा। लगातार दो दिनों तक यूपी वॉरियर्स के मैच होने के कारण इन तारीखों को लेकर सबसे ज्यादा असमंजस बना हुआ है।BCCI की ओर से यह भी साफ किया गया है कि 16 जनवरी को होने वाली मतगणना को लेकर बोर्ड ज्यादा चिंतित नहीं है। उस दिन सुरक्षा व्यवस्था सामान्य रहने की उम्मीद है। बोर्ड की मुख्य चिंता सिर्फ चुनाव से पहले और चुनाव वाले दिन को लेकर है, जब पुलिस बल की प्राथमिकता पूरी तरह चुनावी व्यवस्था होगी।
17 जनवरी तक नवी मुंबई में खेले जाएंगे सभी मैच
वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के सभी मुकाबले 17 जनवरी तक नवी मुंबई में आयोजित किए जाने हैं। टूर्नामेंट के बीच इस तरह की स्थिति आयोजकों के लिए चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन BCCI खिलाड़ियों की सुरक्षा और टूर्नामेंट की निरंतरता को सबसे ऊपर रख रही है।अगर इन मैचों में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिलती है, तो यह महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। खासकर मुंबई इंडियंस जैसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी के मैचों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। अब सभी की निगाहें BCCI के अंतिम फैसले पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में इस पूरे मामले को लेकर तस्वीर साफ करेगा।
ये भी पढ़े: जमीन का मुआयना बना आखिरी सफर, उद्योगपति की गला रेतकर हत्या से फतेहपुर दहला







