X AI Controversy: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला X के AI टूल GROK से संबंधित है। AI टूल GROK के कंटेंट ने ऐसी आपत्तिजनक स्थिति पैदा कर दी, जिससे केंद्र सरकार ने आपत्ति जताई। इसके बाद X ने लगभग 3,500 पोस्टऔर 600 से ज्यादा अकाउंट्स डिलीट किए हैं।

आखिर क्यों डिलीट हुए 3,500 पोस्ट और 600 से ज्यादा अकाउंट्स
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के AI टूल GROK का इस्तेमाल कुछ यूजर्स महिलाओं और बच्चों की अश्लील और आपत्तिजनक इमेज बनाने के लिए कर रहे थे। GROK के एडिटिंग फीचर का दुरुपयोग कर यूजर्स ऐसी तस्वीरें बना रहे थे, जिससे महिलाओं और बच्चों की यौन स्थिति का आभास दिया जा सकता था।

इसके बाद X ने अपने कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम में खामियों को स्वीकार किया और गलती मानी। सरकारी सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि वह भारत के सभी कानून और नियमों का सख्ती से पालन करेगी। यह स्वीकृति विवाद के बाद दी गई।
X AI Controversy: तकनीकी सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश
सरकार ने X को निर्देश दिए हैं कि वह GROK के तकनीकी सुरक्षा उपायों और गवर्नेंस सिस्टम की तुरंत समीक्षा करे। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स को सस्पेंड या टर्मिनेट करने और सभी आपत्तिजनक कंटेंट को बिना छेड़छाड़ किए तुरंत हटाने का भी आदेश दिया गया है।
Written by- Adarsh kathane
ये भी पढ़े… बैतूल में भगवा झंडे जलाने की घटना, दो आरोपी गिरफ्तार, इलाके में तनाव







