Yamuna Expressway: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। इस दर्दनाक हादसे की पुष्टि मथुरा के मुख्य चिकित्साधिकारी राधा बल्लभ ने की है। घने कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर आठ बसें और तीन छोटे वाहन आपस में टकरा गए, जिससे कई वाहनों में आग लग गई।
घने कोहरे में हुआ बड़ा टकराव
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के अनुसार, यह हादसा मंगलवार सुबह करीब चार बजे यमुना एक्सप्रेसवे के 127वें मील स्टोन के पास हुआ। कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम थी, जिसके कारण एक के बाद एक वाहन आपस में भिड़ गए। टक्कर के बाद कई बसों में आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
Yamuna Expressway: 25 से अधिक घायल
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीमों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और घायलों को बाहर निकाला। करीब 25 घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बयां किया दर्दनाक मंजर
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहले एक वाहन की टक्कर हुई, जिसके बाद तीन से छह बसों में आग लग गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं। वह स्वयं सो रहा था, तभी तेज आवाज और आग की लपटों से उसकी नींद खुली। चारों ओर चीख-पुकार और भगदड़ का माहौल बन गया।
Yamuna Expressway: मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें…रायबरेली में घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान, संदिग्धों की दस्तावेज जांच तेज







