yogi baba: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा है कि प्रदेश में अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि भूमाफिया और दबंग तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार की जा रही है और यह अभियान आगे भी बिना रुके जारी रहेगा।
‘जनता दर्शन’ में सीएम ने सुनी आमजन की समस्याएं
सोमवार को आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों से सीधे संवाद किया और उनकी शिकायतें सुनीं। जमीन पर अवैध कब्जे, मारपीट और अन्य विवादों से जुड़े मामलों में उन्होंने अधिकारियों को तत्काल और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
yogi baba: कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या हीला-हवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर राजस्व और कानून से जुड़े मामलों का तेजी से और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इलाज के लिए आर्थिक मदद का भरोसा
‘जनता दर्शन’ में गंभीर बीमारियों से पीड़ित कुछ लोगों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने पीड़ितों से अस्पताल का अनुमानित खर्च (एस्टिमेट) जल्द उपलब्ध कराने को कहा, ताकि सरकार की ओर से तुरंत सहायता दी जा सके।
yogi baba: बच्चों के प्रति दिखा मुख्यमंत्री का स्नेह
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावकों से मिलकर मुख्यमंत्री का मानवीय और संवेदनशील पक्ष भी सामने आया। उन्होंने बच्चों से आत्मीय बातचीत की, उन्हें चॉकलेट दी और अभिभावकों से ठंड के मौसम में बच्चों की विशेष देखभाल करने की अपील की। मुख्यमंत्री के इस व्यवहार पर उपस्थित लोगों ने आभार जताया।
ये भी पढ़े… साबरमती में बापू की विरासत से रूबरू हुए जर्मन चांसलर, पीएम मोदी ने दिखाया गांधी का संदेश







