ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » सीएम योगी के सामने रोती रही महिला, सुनते ही पुलिस आयुक्त को मिला त्वरित कार्रवाई का आदेश

सीएम योगी के सामने रोती रही महिला, सुनते ही पुलिस आयुक्त को मिला त्वरित कार्रवाई का आदेश

yogi baba Janta Darshan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी प्रार्थना पत्र लिए और संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

घर से निकाली गई ने महिला ने लगाई गुहार

जनता दर्शन के दौरान लखनऊ निवासी महिला सीमा ने मुख्यमंत्री को अपनी व्यथा सुनाई। सीमा ने बताया कि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और पति व ससुराल पक्ष ने उसे घर से निकाल दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से घर में रहने की व्यवस्था दिलाने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई।

yogi baba Janta Darshan: दो मासूम बच्चियों के साथ भटकने को मजबूर

सीमा अपनी दो छोटी बच्चियों को लेकर जनता दर्शन में पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि ससुर के निधन के बाद पति और अन्य परिजनों ने उन्हें घर से बाहर कर दिया, जिसके चलते वह बच्चों के साथ दर-दर भटकने को मजबूर हैं। महिला ने बच्चों के पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता की भी मांग की।

सीएम योगी ने पुलिस आयुक्त को दिए सख्त निर्देश

महिला की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस आयुक्त को तत्काल उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि पीड़ित महिला को न्याय मिलना चाहिए और मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

yogi baba Janta Darshan: मुख्यमंत्री का बालप्रेम, बच्ची की मासूमियत ने जीता दिल

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने माता-पिता के साथ आए बच्चों को चॉकलेट दी और मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी। सीमा के साथ आई दो साल की नन्ही अनन्या को भी मुख्यमंत्री ने चॉकलेट दी। जब मुख्यमंत्री ने मजाक में चॉकलेट मांगी तो बच्ची ने मासूमियत से चॉकलेट उनकी ओर बढ़ा दी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे।

 सहायता से जुड़े कई मामले आए सामने

जनता दर्शन में पुलिस, बिजली विभाग और आर्थिक सहायता से जुड़े कई प्रकरण सामने आए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कराकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।

सीएम योगी का भरोसा: सरकार हर सुख-दुख में साथ

इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने वाले फरियादियों से मुख्यमंत्री ने अस्पताल का एस्टिमेट मंगाने को कहा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार जरूरतमंदों की हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक के सुख-दुख में उसके साथ खड़ी है। जनता की हर उचित समस्या का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है।

ये भी पढ़े… पूरे भारत को तबाह करने की धमकी! लश्कर आतंकी आमिर जिया का ज़हर उगलता बयान”

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल