YOGI BABA: आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और डिजिटल नवाचार के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का मॉडल अब देशभर में मिसाल बनता जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित दो दिवसीय ‘आयुष्मान भारत चिंतन शिविर’ में देखने को मिला, जहां उत्तर प्रदेश को डिजिटल तकनीक और सोशल मीडिया के जरिये योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष रूप से सराहा गया।
राष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रगति की समीक्षा
यह चिंतन शिविर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत ओडिशा सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत देशभर में हुई प्रगति की समीक्षा और राज्यों के बीच सफल मॉडल व श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को साझा करना रहा।
YOGI BABA: यूपी के डिजिटल इनोवेशन बने आकर्षण का केंद्र
स्टेट हेल्थ एजेंसी की सीईओ अर्चना वर्मा ने बताया कि चिंतन शिविर में उत्तर प्रदेश को डिजिटल नवाचारों के प्रभावी उपयोग के लिए विशेष प्रशंसा मिली। उन्होंने कहा कि यूपी ने लाभार्थियों की जागरूकता बढ़ाने, सेवाओं तक आसान पहुंच और स्वास्थ्य सुविधाओं को सरल बनाने के लिए तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल किया है।
‘आयुष्मान सारथी’ और ‘आयुष एआई’ ने बदला अनुभव
एसीईओ पूजा यादव ने बताया कि यूपी का ‘आयुष्मान सारथी’ मोबाइल ऐप लाभार्थियों को नजदीकी सूचीबद्ध अस्पताल खोजने में मदद कर रहा है। वहीं, ‘आयुष एआई चैटबॉट’ ने अब तक 15 हजार से अधिक सवालों के जवाब देकर हेल्पडेस्क पर निर्भरता को काफी कम किया है। इससे आम लोगों को तुरंत और सटीक जानकारी मिल रही है।
YOGI BABA: ओपीडी सेवाओं में भी डिजिटल सुविधा
योगी सरकार ने ओपीडी सेवाओं को सरल बनाने के लिए ‘आयुष्मान संपर्क’ प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है, जिसके जरिए अब तक 600 से अधिक ओपीडी अपॉइंटमेंट बुक किए जा चुके हैं। खास बात यह है कि इनमें से 42 प्रतिशत अपॉइंटमेंट 50 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बुक किए गए, जिससे प्राथमिक आबादी तक सेवाओं की बेहतर पहुंच साबित होती है।
‘आयुषमैन’ सुपरहीरो से बढ़ी जागरूकता
डिजिटल नवाचार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश ने आईईसी (सूचना, शिक्षा एवं संचार) गतिविधियों में भी नए प्रयोग किए हैं। ‘आयुषमैन सुपरहीरो कॉमिक्स’ के जरिए बच्चों, युवाओं और परिवारों तक आयुष्मान योजना की जानकारी रोचक और सरल तरीके से पहुंचाई जा रही है। इसका सकारात्मक असर योजना के उपयोग और लाभार्थियों के अनुभव में साफ दिखाई दे रहा है।
YOGI BABA: देशभर के लिए बना रोल मॉडल
चिंतन शिविर में यह स्पष्ट हुआ कि योगी सरकार की डिजिटल रणनीति से न केवल प्रतीक्षा समय घटा है, बल्कि आयुष्मान भारत योजना के प्रति भरोसा और उपयोग भी बढ़ा है। अन्य राज्यों ने उत्तर प्रदेश के इस मॉडल को अपनाने में रुचि दिखाई है।
ये भी पढ़े… अफगानिस्तान में कुदरत का कहर: भारी बर्फबारी और बारिश से 11 की मौत, सैकड़ों पशुधन नष्ट







