ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » धर्म की आड़ में सनातन धर्म कमजोर करने वालों से सतर्क रहें: सीएम योगी

धर्म की आड़ में सनातन धर्म कमजोर करने वालों से सतर्क रहें: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनीपत के बाबा नागे वाला धाम में कहा कि धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने वाले तत्वों से सतर्क रहने की जरूरत है।
Yogi

Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के सोनीपत जिले में मुरथल स्थित बाबा नागे वाला धाम में आयोजित नाथ संप्रदाय के मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं आठ मान के भव्य भंडारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेतावनी दी कि धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रचने वाले तत्वों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी षड्यंत्रों के खिलाफ पूरी शक्ति और जागरूकता के साथ कार्रवाई होगी।

धर्म, राष्ट्र और परिवार की सुरक्षा

सीएम योगी ने कहा कि धर्म, राष्ट्र और परिवार के संरक्षण के लिए समाज को जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने पूज्य साधु-संतों से अपील की कि वे भी इस दिशा में आगे आएं। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म का संरक्षण, उसकी पवित्रता और मर्यादा बनाए रखना हर नागरिक का दायित्व है।

Yogi: सनातन धर्म और नाथ परंपरा का महत्व

योगी आदित्यनाथ ने नाथ परंपरा की सामाजिक और आध्यात्मिक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नाथ संप्रदाय ने सदैव समाज को जोड़ने और जीवन को सार्थक बनाने की प्रेरणा दी है। उनके मठ, मंदिर और धर्मस्थल सनातन धर्म के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

सशक्त भारत और विकसित प्रदेश का संदेश

सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति और सनातन धर्म के उत्थान का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि भारत का सशक्त होना और सनातन धर्म का वैभव विश्व मानवता के कल्याण के लिए आवश्यक है। साथ ही, उन्होंने युवाओं को नशे और असमाजिक गतिविधियों से दूर रखने पर जोर दिया।

Yogi: भव्य आयोजन और संतों की उपस्थिति

कार्यक्रम में बाबा नागे वाला धाम के महंतों और नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख संतों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवन और आरती में भाग लिया और संतों तथा श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में देशभर से आए श्रद्धालुओं ने धर्म, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल