ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » योगी की चेतावनी: जाति-संप्रदाय में बंटे तो सर्वनाश तय, बांग्लादेश बन जाएगा हाल, संगम में लगाई तीन डुबकी

योगी की चेतावनी: जाति-संप्रदाय में बंटे तो सर्वनाश तय, बांग्लादेश बन जाएगा हाल, संगम में लगाई तीन डुबकी  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला-2026 के अवसर पर प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और मंच से सख्त संदेश दिया।

YOGI Bangladesh Comment: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला-2026 के अवसर पर प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और मंच से सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर देश जाति, मत और संप्रदाय के नाम पर बंटा, तो उसका हाल भी बांग्लादेश जैसा हो जाएगा।

संगम में स्नान, गंगा पूजन और लेटे हनुमान जी के दर्शन

शनिवार सुबह प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले संगम में स्नान किया और तीन बार पवित्र डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने गंगा पूजन किया और लेटे हनुमान जी मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी संगम में डुबकी लगाई।

YOGI Bangladesh Comment
                                                               YOGI Bangladesh Comment

YOGI Bangladesh Comment: रामानंदाचार्य जयंती समारोह में सख्त संदेश

सीएम योगी जगद्गुरु रामानंदाचार्य के 726वें जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि जाति और संप्रदाय के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश देश को कमजोर करती है। उन्होंने कहा,“जिस तरह आज बांग्लादेश में हालात बने हैं, वही हाल हमारे देश का भी हो सकता है अगर हम बंटे।”

विपक्ष पर हमला: बांग्लादेश पर मुंह बंद

विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए योगी ने कहा कि  “सेकुलरिज्म के नाम पर कुछ लोग हिंदू धर्म को तोड़ने का ठेका लिए बैठे हैं। बांग्लादेश की घटनाओं पर इनका मुंह बंद है, लगता है जैसे किसी ने फेविकोल लगा दिया हो।”

YOGI Bangladesh Comment: प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने राम मंदिर जाकर दर्शन किए और रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग आज भी समाज को बांट रहे हैं, वे कभी जनता के हितैषी नहीं हो सकते।

रामानंदाचार्य के प्रकाट्य स्थल पर मंदिर बनेगा

सीएम योगी ने रामानंदाचार्य के प्रकाट्य स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण का ऐलान किया और कहा कि सरकार इसके लिए पूरा सहयोग देगी।
उन्होंने संत समाज की भूमिका को समाज को जोड़ने वाला बताया।

YOGI Bangladesh Comment: साधु-संतों संग भोजन, बोटिंग और मेला समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी ने सतुआ बाबा के शिविर में साधु-संतों के साथ भोजन किया और उनके साथ संगम में बोटिंग भी की। इसके बाद उन्होंने आईसीसीसी सभागार में माघ मेला की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या जैसे प्रमुख स्नान पर्वों की तैयारियों की जानकारी ली।

माघ मेले में उमड़ रही आस्था

माघ मेले में रोजाना करीब 10 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद साधु-संत, कल्पवासी और श्रद्धालु संगम तट पर डटे हैं। विदेशी श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में माघ मेले में पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़े… माघ मेला 2026: सीएम योगी ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, दिया सनातन परंपरा का संदेश

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल