मुरैना: एमपी के मुरैना में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने सोमवार को जीवाजीगंज स्थित मार्केटिंग सोसायटी के खाद वितरण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद वितरण की व्यवस्था, स्टॉक की स्थिति और पीओएस मशीन के माध्यम से की जा रही बिक्री की प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम मुरैना श्री बी.एस. कुशवाह, प्रभारी उप संचालक कृषि श्री अनंत सडैया सहित सोसायटी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने दिए निर्देश
MORENA NEWS: खाद वितरण निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जांगिड़ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जब तक किसान केंद्र पर लाइन में खड़े हैं, तब तक खाद वितरण की प्रक्रिया निरंतर जारी रखी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को खाद के लिए परेशानी या लंबा इंतजार न करना पड़े। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी किसानों को समय पर और उचित मात्रा में खाद मिल सके।
भू-अधिकार पुस्तिका से मिले खाद
MORENA NEWS: कलेक्टर ने खाद वितरण केन्द्र पर किसानों की भू-अधिकार पुस्तिकाओं की भी जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद का वितरण केवल उसी किसान को किया जाए, जिसके नाम पर भूमि दर्ज है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की वास्तविक मांग के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि कोई भी किसान वंचित न रह जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
दो काउंटर से होगा तेज वितरण
MORENA NEWS: कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वितरण व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के लिए दो पीओएस मशीनें लगाई जाएं और दो काउंटरों से खाद वितरण किया जाए। इससे किसानों को लंबी प्रतीक्षा से राहत मिलेगी। उन्होंने मशीनों की कार्यप्रणाली और अन्य व्यवस्थाओं की जांच कर आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि किसानों को खाद वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि कृषि कार्यों के समय पर संचालन के लिए यह अत्यंत आवश्यक है।
कलेक्टर के निर्देशों से किसानों में दिखी संतुष्टि
MORENA NEWS: कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों से उपस्थित किसानों में संतोष देखने को मिला। किसानों ने कहा कि यदि वितरण इसी तरह पारदर्शी और तेज गति से होता रहा तो उन्हें खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रशासन के इस कदम से रबी सीजन की तैयारी में किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
अभी और पढिए…khabarindiatv.in







