Home » बिहार » महिलाओं को साल के 30 हजार रु एक साथ भेजेंगे : तेजस्वी यादव

महिलाओं को साल के 30 हजार रु एक साथ भेजेंगे : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य की महिलाओं को ‘माई-बहिन योजना’ के तहत एक साल की पूरी राशि ₹30 हजार एक साथ उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। यह राशि 14 जनवरी 2026 को महिलाओं को दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि यह योजना बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम होगी।

तेजस्वी की अन्य प्रमुख घोषणाएं

सरकारी कर्मचारियों का तबादला 70 किलोमीटर के दायरे में होगा।जीविका की सीएम दीदियों को स्थायी किया जाएगा और हर महीने ₹2000 मानदेय मिलेगा।सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी, जो अभी 55 पैसे प्रति यूनिट ली जाती है।धान की खरीद में MSP के ऊपर ₹300 प्रति क्विंटल अतिरिक्त दिया जाएगा।ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की जाएगी।पैक्स प्रतिनिधियों को जनप्रतिनिधि का दर्जा और मानदेय मिलेगा।

सहरसा और मधेपुरा में की जनसभाएं

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तेजस्वी यादव सहरसा पहुंचे, जहां उन्होंने तीन चुनावी सभाएं कीं। इसके बाद मधेपुरा में दो जनसभाओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही महिलाओं के खातों में ₹30 हजार भेजे जाएंगे।

तेजस्वी यादव के भाषण की बड़ी बातें

20 साल पुरानी खटारा सरकार उखाड़ फेंकनी है: अब बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। हम ऐसा बिहार बनाएंगे जहां लोगों को ‘दवाई, कमाई और पढ़ाई’ सब कुछ यहीं मिले।कोई गुजराती बिहार को नहीं चलाएगा: अब बिहार का बेटा ही बिहार का नेतृत्व करेगा।
मौका दीजिए, बेरोजगारी खत्म कर देंगे: 17 महीनों की सरकार में हमने 5 लाख युवाओं को नौकरी दी, फिर मौका मिला तो बेरोजगारी पूरी तरह खत्म करेंगे।सभी धर्मों को साथ लेकर चलेगी सरकार: राजद और महागठबंधन की सरकार हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों को साथ लेकर चलेगी, कोई भी पीछे नहीं रहेगा।

तेजस्वी का दावा

तेजस्वी यादव ने कहा, “इस बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है। बिहार में जनता अब बदलाव चाहती है। हम ऐसा बिहार बनाएंगे जहां रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य की पूरी व्यवस्था होगी।”

 

FOR MORE NEWS VISIT…khabarindiatv.in

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल