Home » उत्तर प्रदेश » Aligarh: अलीगढ़ के टप्पल में लोडर ने मारी टक्कर, यूपी पुलिस दारोगा की गई जान

Aligarh: अलीगढ़ के टप्पल में लोडर ने मारी टक्कर, यूपी पुलिस दारोगा की गई जान

Aligarh police, up police

Aligarh: अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में दारोगा राहुल चौधरी (33 वर्ष) की मौत हो गई। वे खाना खाने के लिए थाना क्षेत्र से बाहर जा रहे थे, तभी तेज़ रफ्तार लोडर वाहन ने उनकी बुलेट बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल दारोगा को तुरंत जेवर गौतमबुद्धनगर स्थित कैलाश अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 हाल ही में हुआ था तबादला, मुजफ्फरनगर के थे निवासी

Aligarh: मृतक दरोगा राहुल चौधरी अभी पांच दिन पहले ही टप्पल थाने में अलीगढ़ के बन्ना देवी थाने से आकर नियुक्त हुए थे। राहुल के मामा सतवीर सिंह और पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल चौधरी मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के गांव मुंडभर थाना भौंरा कलां के निवासी थे। राहुल अपने घर में सबसे छोटे बेटे थे। राहुल की 3 बड़ी बहने है। वहीं राहुल की पत्नी रीनम एक डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

 

 कैलाश अस्पताल, जेवर में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Aligarh: गंभीर रूप से घायल दारोगा को आनन-फानन में जेवर स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया। जहां करीब 3:30 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन और सहकर्मी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दी गई।

Aligarh police, up police
Aligarh police, up police

पिछले साल हुई थी शादी, पत्नी गर्भवती

Aligarh: राहुल चौधरी की शादी पिछले वर्ष नवंबर 2024 में हुई थी। उनकी पत्नी आठ माह की गर्भवती हैं। उनके पिता ओमप्रकाश सिंह का निधन कोरोना काल में हो गया था। राहुल ने 2023 बैच में पुलिस सेवा में भर्ती होकर ड्यूटी शुरू की थी। परिवार में मातम का माहौल है। वहीं, पूरे परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस अधिकारियों ने जताया शोक

Aligarh: थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लिया। लोडर चालक दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
डॉक्टरों के अनुसार, सिर, पैर और छाती पर गंभीर चोटें आने से अधिक रक्तस्राव हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई।

Aligarh police, up police
Aligarh police, up police
डीआईजी, एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि

Aligarh: थाना टप्पल में तैनात उपनिरीक्षक राहुल चौधरी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में आखिरी सलामी के लिए रखा गया। पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज अलीगढ़ श्री प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री नीरज कुमार जादौन, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रवीन कुमार यादव, स0पु0अ0 श्री मयंक पाठक, क्षेत्राधिकारी खैर श्री वरुण सिंह सहित अन्य अधिकारियों तथा परिजनों द्वारा पुलिस लाइन में मृतक के पार्थिव शरीर को पुष्पचक्र व रीट अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । सेरिमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई, साथ ही अधिकारियों द्वारा कंधा देकर अन्तिम विदाई दी गई एवं परिजनों को सांत्वना देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान पूरा पुलिस परिवार गमगीन रहा।

 

ये भी पढ़े…Firozabad News: बदमाशों से लोहा लेते ACP अनुज चौधरी ने मुठभेड़ में ढेर किया 50 हजार का इनामी बदमाश नरेश पंडित

1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल