Home » उत्तर प्रदेश » Bareilly Violence: SSP ने तोड़ी तौकीर के करीबियों की कमर, सात नेताओं पर 15-15 हजार का इनाम घोषित

Bareilly Violence: SSP ने तोड़ी तौकीर के करीबियों की कमर, सात नेताओं पर 15-15 हजार का इनाम घोषित

Bareilly violence

Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 26 सितंबर को ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टरों को लेकर हुए विवाद के बाद भड़की हिंसा में अब पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। पुलिस और प्रशासन ने इस मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) से जुड़े नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने IMC के युवा जिलाध्यक्ष साजिद सकलैनी, यूथ अध्यक्ष अल्तमस रजा समेत सात नेताओं पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

एसएसपी ने दी जानकारी

Bareilly Violence: मामले में जानकारी देते हुए बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि हिंसा में शामिल रहे आरोपियों में कई पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाले हैं। इन पर दंगा भड़काने की साजिश का आरोप है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को बहाना बनाकर भीड़ को इकट्ठा किया गया और बड़ी हिंसा की साजिश रची गई थी। एसएसपी के अनुसार, जिन नेताओं पर इनाम घोषित हुए है उसमें साजिद सकलैनी (युवा जिलाध्यक्ष, IMC), अल्तमस रजा (यूथ अध्यक्ष, IMC), अफजाल बेग (पार्टी सदस्य), नायाब उर्फ निम्मा (हिस्ट्रीशीटर), बबलू खान (हिस्ट्रीशीटर, MMC नेता अनीस सकलैनी का करीबी), नदीम (हिस्ट्रीशीटर, बबलू का भाई) अदनान सकलैनी शामिल है। अब तक इस मामले में पुलिस 83 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी सियासी लोग अभी फरार हैं।

बरातघर हुआ ध्वस्त

Bareilly Violence: बरेली में हुई हिंसा के बाद से ही पुलिस लगातार उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करती दिख रही है। पुलिस की ये कार्रवाई केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं हैं। बल्कि IMC नेताओं के खिलाफ बिजली चोरी और अवैध निर्माण के आरोप भी सामने आए हैं। जिसको लेकर बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने हिंसा के आरोपी डॉ. नफीस के रजा हाउस (बरातघर) पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई दो दिन तक चली, जिसमें 6 बुलडोजर, 50 से अधिक मजदूर, 300 से अधिक सुरक्षाकर्मी और अधिकारी तैनात रहे। कार्रवाई को लेकर बीडीए ने बताया कि निर्माण अवैध था और पहले ही नोटिस जारी किया गया था। अब इस कार्रवाई का खर्च नफीस से वसूला जाएगा।

IMC के ये बड़े नेता जा चुके जेल… 

Bareilly Violence: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के नेता मौलाना तौकीर रजा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, IMC), डॉ. नफीस (राष्ट्रीय महासचिव), नदीम खान (पूर्व जिलाध्यक्ष), अनीस सकलैनी (महानगर अध्यक्ष), फरहान खान (सोशल मीडिया इंचार्ज), मोइन सिद्दीकी, फरहत खान, मुनीर इदरीसी, शमशाद (अन्य पदाधिकारी) जेल जा चुके है।

ये भी पढ़े… Firozabad News: बदमाशों से लोहा लेते ACP अनुज चौधरी ने मुठभेड़ में ढेर किया 50 हजार का इनामी बदमाश नरेश पंडित

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल