PM Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को महाराष्ट्र के नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के पहले चरण का उद्घाटन किया। यह एयरपोर्ट करीब 19,650 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित कर इसे मुंबई और देश के लिए “विकास की नई उड़ान” बताया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अब मुंबई को दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल गया है, जो इस क्षेत्र को एशिया के सबसे बड़े कनेक्टिविटी हब के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मोदी बोले- अब सफर आसान, समय की होगी बचत
PM Modi Mumbai Visit: उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मुंबई में पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन की शुरुआत की भी घोषणा की। इससे शहरवासियों का समय बचेगा और यात्रा पहले से अधिक सुविधाजनक होगी। प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि, “पहले की सरकारों ने विकास कार्यों में बाधा डाली थी। बीजेपी सरकार आने के बाद ही मुंबई को विकास की नई दिशा मिली है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना से छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा गया है, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ किसानों को भी सीधे लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे केवल उड़ान के लिए नहीं, बल्कि आर्थिक गतिविधियों के नए केंद्र बन रहे हैं।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सुरक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि आज का भारत आतंकवाद के खिलाफ घर में घुसकर जवाब देने की नीति पर चल रहा है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंधु-सागर’ का उदाहरण देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा से बड़ा कोई एजेंडा नहीं है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुंबई पर हमले के बाद उस समय की सरकार ने कमज़ोरी दिखाई थी, लेकिन आज का भारत मजबूत और निर्णायक है।
Phase 2B of the Mumbai Metro Line-3 is a significant enhancement to Mumbai’s infrastructure!
Metro connectivity is essential for a city’s growth. This project will have a positive impact on the lives of the people of Mumbai. https://t.co/aKmhc9RtUk pic.twitter.com/ing6Mb3xD4
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती है। हमारे संस्कारों में राष्ट्रनीति ही राजनीति की नींव है । उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल जनता की नहीं, केवल सत्ता की सुविधा के लिए कार्य करते हैं। जिस मेट्रो परियोजना का आज उद्घाटन हुआ है, उसे पहले की सरकार ने रोक दिया था, जिससे मुंबई को वर्षों तक असुविधा का सामना करना पड़ा।
स्वदेशी अपनाएं ताकि घर का पैसा देश में रहे
PM Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री ने जनता से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि गर्व से कहिए, यह स्वदेशी है। यह हर घर और बाजार का मंत्र बनना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि जब देश का पैसा देश में ही रहेगा, तो भारत की आर्थिक ताकत और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। साथ ही बताया कि जीएसटी और अन्य सुधारों से बाजारों में सकारात्मक असर पड़ा है और इस बार नवरात्रि में बिक्री के रिकॉर्ड टूटे हैं, जो देश की आर्थिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करता है।
ये भी पढ़े… UP News: ‘I Love Muhammad’ कहकर जुनैद ने दी CM Yogi को जान से मारने की धमकी