Biharelection : बिहार में लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व अपने पहले चरण में प्रवेश करने जा रहा है। मंगलवार, 4 नवंबर की शाम 5 बजे के साथ ही 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का दौर खत्म हुआ । अब सड़कों पर रैलियों की गहमागहमी नहीं, बल्कि मतदाताओं के दरवाज़े पर प्रत्याशियों का सधा हुआ संपर्क अभियान ही बचा है। हर पार्टी की नजर अब उस ‘मौन प्रचार’ पर है जो मतदाता अपने मन में करेगा। शोर तो थम चूका है पर अब असली आवाज ईवीएम की बटन करेगी।
जानिए पहले चरण में कौनसे जिले है शामिल
Biharelection : 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान में पटना, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा जैसे 18 जिलों में मतदाता वोट डालेंगे । ये वही इलाके है जहां से सरकार की दिशा तय होने के शुरुआती संकेत मिलेंगे। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि पहले चरण का रुझान ही अगले चरणों के समीकरणों पर असर डालेगा ।
सुरक्षा की दृष्टि से प्रसाशन हुआ मुस्तैद
Biharelection : राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। हर जिले में केंद्रीय बलों की तैनाती, संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी, और मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि सभी पोलिंग पार्टियां समय से रवाना होंगी और ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहेगी ।
कुछ बूथों पर मतदान का समय अलग
Biharelection : सामान्यतः मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। लेकिन सुरक्षा और स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में समय सीमा घटाई गई है ।
शाम 5 बजे तक मतदान: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर और महिषी तथा मुंगेर जिले के तारापुर, मुंगेर और जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों पर होगा। सूर्यगढ़ा विधानसभा: यहां के 56 चिन्हित बूथों (जैसे बूथ संख्या 168, 169, 228, 229, 231–234 आदि) पर भी वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी। बाकी बूथों पर मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।
6 नवंबर को रहेगा सवैतनिक अवकाश
Biharelection : मतदान के दिन यानी 6 नवंबर को चुनाव आयोग ने सभी सरकारी, गैर-सरकारी, औद्योगिक और निजी संस्थानों में सवैतनिक ( वेतन मिलेगा )अवकाश घोषित किया है। ताकि हर नागरिक बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
जनता के रहमोकरम पर विधायक जी
Biharelection : विधायक बनने की होड़ में खड़े हुए प्रत्याशी अब जनता या कहे तो पब्लिक के रहमोकरम पर है अब फैसले जनता के हाथों में है । कौन बैठेगा कुर्सी पर और किसकी कुर्सी चले जाएगी यह कहना तो कठिन है। पर इसका शुरूआती संकेत 6 नवंबर की शाम के मतदान प्रतिशत से ही मिलने लगेगा।
यह भी पढ़े : BIHAR ELECTION : बिहार के बच्चों को बिहार से बाहर न जाना पड़े : प्रशांत किशोर







