Home » स्पोर्ट्स » INDIA AUSTRALIA : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

INDIA AUSTRALIA : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

INDIA AUSTRALIA

INDIA AUSTRALIA : भारत ने गोल्ड कोस्ट में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया के ऑलराउंड प्रदर्शन ने उसे एकतरफा जीत दिलाई।

शुभमन गिल ने बनाए सबसे अधिक रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। शुभमन गिल ने टीम के लिए सबसे अधिक 46 रन बनाए, जबकि ओपनिंग में उनके साथी अभिषेक शर्मा ने 56 रनों की साझेदारी निभाई। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 और शिवम दुबे ने 22 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि जैवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोयनिस को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी ऑस्ट्रेलिया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वॉशिंगटन सुंदर ने 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जो मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ। अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लेकर विपक्षी टीम को दबाव में रखा।

बल्लेबाज हुए सस्ते में आउट

ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए और मध्यक्रम ने भी संघर्ष किया।इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। अब टीम को सीरीज जीतने के लिए आखिरी मैच में सिर्फ एक और जीत की जरूरत है।

यह भी पढ़ें…राजनाथ सिंह ने बिहार में विकास और पारदर्शिता पर कहा – भ्रष्टाचार मिटाना हमारा लक्ष्य

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल