Delhi Red Fort Blast: 10 नवंबर 2025 सोमवार की शाम हुआ एक ऐसा हादसा जिसने सभी को दहलाकर कर दिया। दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के नजदीक एक भीड़ से भरे हुए इलाके में i-20 कार में इतना जोरदार धमाका हुआ की लगभग 10 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के बाद से ही कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी थी और जांच एंजेसी भी मामले की तह तक आने में लगी हुई है।

Red Fort Blast 2025: दहला देने वाला धमाका
Red Fort Blast: शुरुआती जांच में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि हो सकता है यह एक आतंकी हमला हो। क्योंकि कार में ब्लास्ट इतना जोरदार हुआ था कि मृतकों के शरीर के हिस्से काफी दूर तक गिरे हुए पाए गए। ब्लास्ट की खबर मिलते ही अमेरिका द्वारा इसमें जांच के लिए सहायता करने की पेशकश भी की गई है। आपको बता दें यह धमाका शाम के करीब 6:52 बजे पर हुए। बताया जा रहा था कि इसमें हादसे के वक्त 3 लोग सवार थे। लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके में शामिल कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HR26 था, मोहम्मद सलमान की थी। उसने पुलिस को बताया कि उसने इसे डेढ़ साल पहले ओखला के देवेंद्र को बेच दिया था, जिसने बाद में इसे अंबाला में बेच दिया। गुरुग्राम और अंबाला पुलिस जाँच कर रही है।
Delhi Red Fort Blast – जांच में जुटी NIA, NSG और खुफिया एजेंसियां
Delhi Red Fort Blast: पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और साथ ही NSG, NIA FSL अथवा खुफिया ब्यूरो की टीमें जांच में लगी हुई हैं। दमकल विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि, आग में छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटोरिक्शा जल गई है। वही हादसे में घायल लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
The car involved in the Red Fort Metro Station blast, registered HR26, was owned by Mohammad Salman. He told police he sold it 1.5 years ago to Devendra of Okhla, who later sold it in Ambala. Gurugram and Ambala police are investigating, sharing details with other agencies:… pic.twitter.com/Gourv7XJID
— IANS (@ians_india) November 10, 2025
दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई और उत्तराखंड अथवा कई राज्यों में हाई अलर्ट कर दिया है। इसी के साथ देश के सभी हवाई और बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों समेत सभी धार्मिक जगहों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं।
Read More: Delhi Blast: ‘D-गैंग…’ इन 5 मुस्लिम डॉक्टरों के दिमाग ने राजधानी को हिलाकर रख दिया!







