JAMMU BLAST: दिल्ली में हालिया धमाके के महज चार दिन बाद ही जम्मू-कश्मीर में नौगाम पुलिस स्टेशन पर हुए आकस्मिक विस्फोट ने सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों को एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही जारी होगी पहचान
JAMMU BLAST: सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान विस्तृत जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही जारी की जाएगी, क्योंकि कुछ शव बुरी तरह जल चुके हैं। मृतकों में एक नायब तहसीलदार (कार्यकारी मजिस्ट्रेट) और एक स्थानीय दर्जी भी शामिल हैं।
विस्फोटक सामग्री पुलिस परिसर में रखी
JAMMU BLAST: सूत्रों के अनुसार ने बताया कि विस्फोट उस सामग्री में हुआ, जिसे हाल ही में फरीदाबाद में आतंक मॉड्यूल पर की गई छापेमारी के दौरान जब्त किया गया था। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब संवेदनशील विस्फोटक सामग्री पुलिस परिसर में रखी गई थी, तो उसकी सुरक्षा और हैंडलिंग के लिए पर्याप्त उपाय क्यों नहीं किए गए?
वाहन जलकर खाक हो
JAMMU BLAST: विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास की इमारतों के शीशे टूट गए और धमाके की आवाज 5 से 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। पुलिस स्टेशन में खड़े कई वाहन जलकर खाक हो गए। आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद डीजीपी नलिन प्रभात, आईजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।

दिल्ली के बाद कश्मीर – लगातार घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
JAMMU BLAST: दिल्ली में सुरक्षा चूक पर उठे सवाल अभी थमे नहीं थे कि नौगाम की यह घटना सामने आ गई। लगातार हादसों ने यह बहस तेज कर दी है कि आखिर संवेदनशील क्षेत्रों में विस्फोटक सामग्री की निगरानी और सुरक्षा प्रोटोकॉल किस स्तर पर कमजोर पड़ रहे हैं। स्थानीय लोग भी सवाल उठा रहे हैं कि “कब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे? कब तक आम जनता जान जोखिम में डालती रहेगी? क्या दिल्ली जैसे हादसों के बाद भी सुरक्षा एजेंसियां समय रहते नहीं जाग पा रही हैं?” राज्य और केंद्र की सुरक्षा मशीनरी के लिए यह घटना एक गंभीर चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
JAMMU BLAST: इस घटना पर कांग्रेस ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से कहा गया -“नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए ब्लास्ट की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को शक्ति दें।”
ये भी पढ़े… WEST BENGAL: बिहार चुनाव के परिणाम से पश्चिम बंगाल में भाजपा को मिलेगी नई जान: सुवेंदु अधिकारी







