Home » बिहार » PM Modi: विपक्ष करता रहा ‘मुस्लिम-यादव’ लेकिन रिजल्ट आते ही PM मोदी ने बता दी ‘MY’ फॉर्मूले की सच्चाई

PM Modi: विपक्ष करता रहा ‘मुस्लिम-यादव’ लेकिन रिजल्ट आते ही PM मोदी ने बता दी ‘MY’ फॉर्मूले की सच्चाई

PM Modi

PM Modi: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2010 के बाद बिहार ने एनडीए को अपना सबसे मजबूत जनादेश दिया है। मैं एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की जनता को उनके समर्थन के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में कुछ ​दलों ने तुष्टिकरण वाला एमवाई फॉर्मूला बनाया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक एमवाई फॉर्मूला दिया है, और ये है, महिला और यूथ। आज बिहार देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है, और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं। उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक एमवाई फॉर्मूला को ध्वस्त कर दिया है। मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं।

एनडीए की जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिहार में कुछ राजनीतिक दलों ने तुष्टिकरण की रणनीति के तहत ‘एमवाई’ फॉर्मूला पेश किया था। हालांकि, इस बड़ी जीत ने ‘एमवाई’ फॉर्मूले को सकारात्मक रूप से परिभाषित किया है, जहां अब यह ‘महिला’ और ‘युवा’ का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव ने एक और बात सिद्ध की है कि अब देश का मतदाता, खासतौर पर हमारा युवा मतदाता, ‘मतदाता सूची के शुद्धिकरण’ को बहुत गंभीरता से लेता है। बिहार के युवा ने भी मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया है। अब हर दल का दायित्व बनता है कि वे पोलिंग बूथ पर अपनी-अपनी पार्टियों को सक्रिय करें और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के काम में उत्साह के साथ जुड़ें एवं शत प्रतिशत योगदान दें, ताकि बाकी जगहों पर भी मतदाता सूची का पूरी तरह शुद्धिकरण हो सके। यह सिर्फ एनडीए की जीत नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की भी जीत है। इसने चुनाव आयोग में जनता का विश्वास मजबूत किया है। पिछले कुछ वर्षों में खासकर हाशिए पर पड़े समूहों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि चुनाव आयोग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है।

PM Modi: देशवासी अब सिर्फ विकास चाहते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि यह वही बिहार है जो कभी माओवादी उग्रवाद से ग्रस्त था, जहां नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान अक्सर दोपहर 3 बजे ही समाप्त हो जाता था। हालांकि, इस चुनाव में लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया। बिहार वो धरती है, जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है। आज उसी धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई है। उन्होंने कहा कि बिहार ने फिर दिखाया है कि ‘झूठ हारता है, जनविश्वास जीतता है।’ बिहार ने डंके की चोट पर ​कह दिया है, ‘जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी।’ पीएम मोदी ने कहा कि देशवासी अब सिर्फ विकास चाहते हैं, तेज विकास चाहते हैं, और विकसित भारत बनाना चाहते हैं। नई सरकार के साथ एनडीए अब बिहार में 25 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा की ओर आगे बढ़ रहा है। बिहार ने यह सुनिश्चित किया है कि बिहार की महान भूमि पर फिर कभी जंगलराज की वापसी नहीं होने वाली है। आज की ये जीत बिहार की उन बहनों और बेटियों की है, जिन्होंने आरजेडी के राज में जंगलराज का आतंक झेला है। ये जीत बिहार के उस नौजवान की है, जिसके भविष्य को कांग्रेस और लाल झंडे वालों के आतंक के कारण बर्बाद किया गया। आज के ये परिणाम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ विकासवाद की राजनीति को दिया गया जनादेश है।

विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा बिहार

रेड कॉरिडोर का दौर और आतंकवाद के काले दिन अब इतिहास का हिस्सा बन चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है, और यह प्रगति अजेय है। ये नतीजे उन आलोचकों को करारा जवाब हैं जो कभी बिहार में विकास के विचार का विरोध करते थे, उन लोगों को जो बेशर्मी से दावा करते थे कि बिहार को एक्सप्रेसवे या हाईवे की जरूरत नहीं है, और उन लोगों को जो तर्क देते थे कि बिहार को उद्योगों की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के विकास में बिहार के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है, लेकिन जिन लोगों ने दशकों तक देश पर शासन किया, उन लोगों ने बिहार को बदनाम किया। इन लोगों ने न बिहार के गौरवशाली अतीत का सम्मान किया और न ही यहां की परंपरा और संस्कृति का आदर किया। सोचिए, जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वो लोग बिहार की परंपरा का कितना सम्मान करते होंगे। इनकी हेकड़ी देखिए, आरजेडी और कांग्रेस ने आज तक छठी मैया से माफी नहीं मांगी, और बिहार के लोग ये कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छठ को यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल करने के लिए काम कर रही है। इसका उद्देश्य इस संस्कृति की वैश्विक और राष्ट्रीय पहचान को बढ़ावा देना और दुनिया भर में इसके साथ गहरा जुड़ाव पैदा करना है।

 

ये भी पढ़े… Jan Suraaj Party: हार से बौखलाई Prashant Kishor की पार्टी, कहा- NDA को मिला प्रचंड बहुमत ‘खरीदा’ हुआ

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल