BIHAR ELECTION: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने शनिवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, अजय माकन समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पार्टी ने चुनाव नतीजों को “अभूतपूर्व, अविश्वसनीय और संदिग्ध” बताते हुए कहा है कि पूरी प्रक्रिया की गहन जांच की जाएगी।
बैठक में चुनाव परिणामों पर हुई चर्चा
BIHAR ELECTION: बैठक में नेताओं ने चुनाव परिणामों और संगठनात्मक कमियों पर विस्तृत चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अब उन कारणों की पड़ताल कर रही है कि बिहार में उसे इतनी बड़ी हार क्यों झेलनी पड़ी। इस बार कांग्रेस 60 सीटों पर लड़ी लेकिन केवल 6 सीटें जीत सकी, जबकि उसका वोट शेयर गिरकर 8.71% रह गया।
पूरा चुनाव एकतरफा दिखा – वेणुगोपाल

BIHAR ELECTION: बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे “चुनावी इतिहास में पहली बार इतने एकतरफा” दिखे हैं, जिससे स्वाभाविक रूप से सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “पूरी चुनावी प्रक्रिया संदिग्ध है और भाजपा का 90% से अधिक स्ट्राइक रेट लोकतांत्रिक संरचना के खिलाफ कई तरह के संदेह पैदा करता है।”
1-2 हफ्तों में ठोस सबूतों पेश करेंगे
BIHAR ELECTION: वेणुगोपाल ने कहा, “वोट चोरी हो रही है। हम मतदान के आंकड़ों, फॉर्म 17सी और मतदाता सूचियों की गहन जांच करेंगे। डेटा इकट्ठा करने का काम शुरू कर दिया गया है और 1-2 हफ्तों में ठोस सबूतों के साथ देश के सामने आएंगे।”
गड़बड़ी की शिकायतें मिली
BIHAR ELECTION: पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने भी परिणामों को “अप्रत्याशित और संदेहास्पद” बताते हुए कहा कि गठबंधन के कई सहयोगियों ने भी नतीजों पर सवाल उठाए हैं। माकन ने कहा कि बिहार भर के कार्यकर्ताओं से गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं, जिनकी पुष्टि के लिए टीम मैदान में उतर चुकी है।
चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
BIHAR ELECTION: कांग्रेस का कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और चुनाव आयोग पर भी “एकतरफा रवैया” अपनाने का आरोप लगाया गया। पार्टी ने कहा कि वह “लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी” और बिहार चुनाव से जुड़े सभी डेटा की व्यापक पड़ताल कर तथ्य देश के सामने रखेगी।
https://x.com/INCIndia/status/1989597444024242263?t=g8gRWt7IeLQpRKyhPLx4yg&s=19
ये भी पढ़े.. MP NEWS: पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले : बिहार में मुख्यमंत्री का फैसला संसदीय बोर्ड करेगा







