Home » बिहार » Bihar Results: NDA की जीत पर बंगाल में रैली निकाल रहे BJP कार्यकर्ताओं पर हमला

Bihar Results: NDA की जीत पर बंगाल में रैली निकाल रहे BJP कार्यकर्ताओं पर हमला

Bihar Results

Bihar Results: बिहार चुनाव में भाजपा की जीत के समर्थन में पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर करीब 40-50 लोगों के समूह ने हमला कर दिया। घायल कार्यकर्ताओं को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद माहौल में खौफ और गुस्सा दोनों देखने को मिला।

मिठाई बांट रहे थे कार्यकर्ता

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण थी और सभी कार्यकर्ता बिहार में भाजपा की जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे। वे मिठाई बांट रहे थे, एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे और बातचीत कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर हमला कर दिया।

एक घायल भाजपा समर्थक ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि हम लोग बिहार चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाने गए थे। हमारे मंडल के सभी लोग मिठाई बांटने डायमंड हार्बर पहुंचे थे। जैसे ही हम बात कर रहे थे, तभी टीएमसी के एक कार्यकर्ता पुष्पेंदु कुछ अन्य लोगों के साथ आया और हम पर हमला कर दिया। उन्होंने हमें इतनी बुरी तरह मारा जैसे कोई पागल कुत्ते को भी नहीं मारता। हमें लगा कि वे हमें मार ही डालेंगे। उन्होंने लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया। मेरा हाथ कई जगह से टूट गया है और पूरा शरीर जख्मी है। कुछ के हाथ-पैर टूट गए हैं, जबकि कई के सिर और पीठ पर गहरी चोटें आई हैं। घायल युवक लगातार दर्द की शिकायत कर रहे हैं और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हिंसा से लगातार तनाव बढ़ रहा है। भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि यह हमला राजनीतिक द्वेष की भावना से किया गया है। वहीं टीएमसी की तरफ से इस घटना पर किसी प्रकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े… Bihar Results: लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल