Delhi bomb blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके का मुख्य आरोपी, उमर मोहम्मद, CCTV में डॉक्टर की पोशाक में देखा गया। यह तस्वीर हरियाणा के फरीदाबाद की एक दुकान की है। धमाके में शामिल कार में बैठा आतंकी खुद मारा गया।
आतंकी मॉड्यूल का खुलासा
फरीदाबाद में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े आतंकवादियों का एक मॉड्यूल पकड़ा गया। नए CCTV फुटेज में उमर मोहम्मद को दो मोबाइल फोन ले जाते हुए देखा गया। धमाके वाली कार एक सफेद हुंडई i20 थी, जिसमें लाल किले के रेड लाइट के पास विस्फोट हुआ।
Delhi bomb blast: पुलवामा का रहने वाला
उमर मोहम्मद का जन्म 1989 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुआ। वह फरीदाबाद के अल-फ़लाह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर था। पुलिस अब उसी और अन्य डॉक्टरों के संभावित आतंकवाद कनेक्शन की जांच कर रही है।
DNA टेस्ट से पुष्टि
CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने 10 नवंबर को दिल्ली के चांदनी चौक तक उसके पूरे रास्ते का पता लगाया। डीएनए टेस्ट से उसकी मृतक अवस्था की पुष्टि हुई।
Delhi bomb blast: विश्वविद्यालय में नौकरी के दौरान की कार खरीदी
उमर मोहम्मद ने अल-फ़लाह विश्वविद्यालय में काम करते समय 29 अक्टूबर को शहर के एक डीलर से i20 कार खरीदी थी। उसी दिन उसने कार को प्रदूषण जांच के लिए निकाला और अगले 12 दिनों तक वहीं पार्क रखा।
जांच जारी
दिल्ली लाल किले धमाके की जांच NIA समेत कई एजेंसियां कर रही हैं। जांचकर्ता आतंकी साजिश की पूरी तस्वीर समझने के लिए CCTV फुटेज और अन्य सुरागों की तलाश में हैं।
यह भी पढ़ें: DELHI BLAST: तीन डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, एनएमसी ने लाइसेंस किया रद्द







