AMIT SHAH NEWS: क्रांतिकारी शहीद करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर आज देशभर में श्रद्धांजलि की लहर दिखी। केंद्र से लेकर कई राज्यों के शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सराभा के साहस, त्याग और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका को याद किया।
सराभा का जीवन मातृभूमि के प्रति समर्पण
AMIT SHAH NEWS: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि सराभा का जीवन मातृभूमि के प्रति समर्पण की ऐसी गाथा है, जो हर राष्ट्रभक्त के लिए प्रेरणा बनकर सदैव जीवित रहेगी। उन्होंने कहा कि गदर पार्टी के माध्यम से सराभा ने विदेशों में बसे भारतीयों को देश की स्वतंत्रता के लिए संगठित किया और उनका बलिदान आजादी के आंदोलन में नई ऊर्जा लेकर आया।
उनका त्याग पीढ़ियों को निर्भीक राष्ट्रप्रेम का संदेश देता
AMIT SHAH NEWS: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सराभा को “अमर क्रांतिकारी” बताते हुए कहा कि उनका त्याग आने वाली पीढ़ियों को निर्भीक राष्ट्रप्रेम का संदेश देता है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सराभा को नमन करते हुए कहा कि कम आयु में दिया गया उनका बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अमर अध्याय है।
राष्ट्रहित में कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा देती
AMIT SHAH NEWS: उत्तराखंड भाजपा ने अपने संदेश में सराभा को शौर्य और समर्पण की प्रतिमूर्ति बताया और कहा कि उनकी विरासत नई पीढ़ी को राष्ट्रहित में कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा देती है। शहीद करतार सिंह सराभा की पुण्यतिथि पर देशभर के नेताओं के संदेश एक बार फिर यह दर्शाते हैं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और बलिदान की चमक आज भी उतनी ही उज्ज्वल है।
https://x.com/AmitShah/status/1989876584174727401?t=2I2bSEuZhXvB7gpiZ_vs4w&s=19
ये भी पढ़े.. MP NEWS: सीएम मोहन यादव ने महिला किक्रेटर को किया सम्मानित, जनजातीय प्रतिभाओं का सम्मान ,जानें क्यों हुआ







