Meerut News: मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र से एक बेहद खतरनाक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक सड़क को अपनी निजी स्टंट ग्राउंड बना बैठे। यह वीडियो सौलना गांव के पास का बताया जा रहा है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक चलती गाड़ियों की छत पर चढ़कर स्टंट कर रहे हैं, जबकि कुछ युवक कारों से लटकते, स्लाइड करते और ब्रेक-डांसिंग जैसे जोखिम भरे करतब करते नजर आए। युवकों ने गाड़ियों में लगे हूटर बजाकर खुलेआम पुलिस को चुनौती भी दी।
एक बारात ऐसी भी!
दोस्त की शादी में गाड़ियों का काफिला, दोस्तों का हुजूम
कार की छत पर झूमते बाराती
यूपी के मेरठ में ये सब हुआ है. pic.twitter.com/tEuHrX74H6
— Priya singh (@priyarajputlive) November 17, 2025
सड़क पर तबाही जैसा माहौल
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो एक बारात का बताया जा रहा है। दूल्हे के साथ जा रहे काफिले में शामिल कई गाड़ियों की छतों पर युवक खड़े होकर स्टंट कर रहे थे। कुछ युवक कार की खिड़की से बाहर आधे शरीर के साथ निकले हुए डांस करते दिखाई दिए। इन लोगों ने सड़क को पूरी तरह ब्लॉक जैसा बना दिया, जिससे आम वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।
Meerut News: सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाईं
इस दौरान न तो युवकों ने ट्रैफिक नियमों की परवाह की और न ही अपनी जान की। चलती कारों की छत पर खड़े होकर डांस करना, कार से लटककर सड़क पर हाथ लगाना, और तेज रफ्तार गाड़ियों से स्लाइड जैसे स्टंट गंभीर हादसों को दावत देने वाले थे। स्थानीय लोग भी वीडियो देखने के बाद काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि यह लापरवाही किसी की भी जान ले सकती थी।
थाना परतापुर क्षेत्रान्तर्गत बारात में आये कुछ युवको द्वारा कार के ऊपर चढकर स्टंटबाजी करने की घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बाईट ।#MeerutPolice#UPPolice pic.twitter.com/DGjxMZ1ixV
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) November 17, 2025
घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि पुलिस इस वीडियो के आधार पर जल्द सख्त कार्रवाई कर सकती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि ऐसे युवकों की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी सड़क पर इस तरह बेखौफ स्टंट करने की हिम्मत न करे।
ये भी पढ़े… Aligarh News: योगी राज में दबंगों का कहर, फौजी के खेत पर कब्जे की कोशिश, फसल पर छिड़की जहरीली दवा







