MP NEWS: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर किसान संघ, भाजपा पदाधिकारियों, उज्जैन के जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ सिंहस्थ-2028 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सिंहस्थ को दिव्य, भव्य और विश्व स्तरीय बनाने पर सहमति बनी और आयोजन में साधु–संतों तथा किसानों के व्यापक हितों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान सिंहस्थ से संबंधित लैंड पूलिंग योजना को निरस्त करने का बड़ा फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा जिला प्रशासन को इस संबंध में आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
फैसले के बाद निरस्त कर दिया किसानों ने धरना
साल 2028 में होने वाले उज्जैन सिंहस्थ को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सिंहस्थ के लिए की जा रहे लैंड पूलिंग को लेकर किसानों के विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने अब इससे अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. लैंड पूलिंग के विरोध में मंगलवार को उज्जैन में किसान धरना प्रदर्शन शुरू करने जा रहे थे. जिसे अब निरस्त कर दिया गया है.
MP NEWS: किसान संघ ने निर्णय का स्वागत किया
किसान संघ के प्रतिनिधियों ने लैंड पूलिंग निरस्त करने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के किसानों की चिंता दूर हुई है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सिंहस्थ की तैयारियों में किसानों और साधु-संतों के हित सर्वोपरि रहेंगे।
MP NEWS: बैठक में मौजूद रहे
बैठक में वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, किसान संघ की ओर से महेश चौधरी, कमल सिंह आँजना, अतुल माहेश्वरी, लक्ष्मी नारायण पटेल, भरत बैस, रमेश दाँगी, और भाजपा संगठन की ओर से नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री कमलेश बैरवा, महामंत्री जगदीश पांचाल और आनंद खींची उपस्थित रहे। बैठक के अंत में किसान संघ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्णय का स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े.. ALIGARH NEWS: वंदे मातरम का विरोध करने पर सहायक शिक्षक निलंबित; हेडमास्टर से विवाद, आपराधिक मामला दर्ज







