pm modi&meloni: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंच गए है। आयोजन स्थल पर उनके पहुँचते ही दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने गर्मजोशी और सम्मान के साथ उनका स्वागत किया। वहीं, समिट के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की भेंट भी हुई। दोनों नेता एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराए, नमस्ते के साथ अभिवादन किया और हाथ मिलाकर औपचारिक शुभेच्छा व्यक्त की।
मेलोनी और पीएम मोदी का वीडियों आया सामने
दक्षिण अफ्रीका में हो रहा G20 शिखर सम्मेलन औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में 40 से अधिक देशों के प्रमुख, G20 सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधि और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस शामिल हो रहे हैं। इसी बीच शिखर सम्मेलन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से बातचीत करते देखा जा सकता है। वीडियो में दोनों नेता एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Prime Minister Narendra Modi & PM Giorgia Meloni – Team Melodi ❤️😍 #G20SouthAfrica #G20Summit #melodi pic.twitter.com/iyGWLeGavV
— Rosy (@rose_k01) November 22, 2025
भारत और इटली के रिश्ते हुए मजबूत
पिछले कुछ वर्षों में भारत और इटली के रिश्ते काफी प्रगाढ़ हुए हैं। इससे पहले जून 2025 में कनाडा के कनानास्किस में आयोजित 51वें जी7 समिट में भी पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात हुई थी, जहाँ दोनों ने द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने का आश्वासन दिया था। जब भी मेलोनी और पीएम मोदी साथ में दिखते है मोदी के भारतीय चहिते सोशल मीडिया पर जमकर उनके पोस्ट्स और रील्स को लाइक करने लगते है। साथ ही फैन्स का एक तबका तो उन्हें कपल्स के रूप में भी देखने लगता है।
यह भी पढे़ : Pm Modi: G-20 शिखर सम्मेलन में मोदी, ग्लोबल साउथ की आवाज को मिली मजबूती







