Neha Singh Rathore: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा साझा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इसी पोस्ट को लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में नेहा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गंभीर आरोप
Neha Singh Rathore: पुलिस के अनुसार नेहा के विवादित पोस्ट का इस्तेमाल पाकिस्तान में भारत विरोधी प्रचार के लिए किया गया। उन पर देश की संप्रभुता और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने और धर्म व जाति के नाम पर भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने के आरोप लगाए गए हैं। डिजिटल विश्लेषण में भी नेहा के द्वारा किया गया पोस्ट सही पाया गया है।
अग्रिम जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने जताई कड़ी नाराजगी
Neha Singh Rathore: नेहा सिंह राठौर ने गिरफ्तारी की आशंका के चलते इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी। लेकिन अदालत ने पाया कि बीमारी का हवाला देकर वह लगातार बयान दर्ज कराने से बचती रहीं। इस आधार पर कोर्ट ने जमानत याचिका अस्वीकार करते हुए उन्हें पुलिस के सामने प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है।
गिरफ्तारी के लिए गठित हुई विशेष टीम
Neha Singh Rathore: कोर्ट से राहत न मिलने के बाद नेहा की गिरफ्तारी के प्रयास तेज हो गए हैं। हजरतगंज पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की है जो संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के अनुसार, पुलिस की टीमें कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही नेहा सिंह राठौर को हिरासत में ले लिया जाएगा।
गरमा सकता है मामला
Neha Singh Rathore: नेहा की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज है। समर्थक उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा बता रहे हैं, जबकि विरोधी इसे देश विरोधी गतिविधियों से जोड़ रहे हैं। आने वाले दिनों में मामला और भी तूल पकड़ सकता है।







