ख़बर का असर

Home » नई दिल्ली » Delhi crime news: अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, 51.5 किलो गांजा और नकदी जब्त

Delhi crime news: अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, 51.5 किलो गांजा और नकदी जब्त

Delhi crime news: अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़

Delhi crime news: नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार में चल रहे एक बड़े इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गांजे की गैर-कानूनी सप्लाई में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि कई रेड के दौरान कुल 51.5 किलो गांजा (मारिजुआना), 1,02,510 रुपए कैश और ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक आई10 कार बरामद की गई।

लगातार नजर रखने के बाद मिली सफलता

यह ऑपरेशन नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट में एक्टिव ड्रग सप्लायर्स पर लगातार नजर रखने के बाद शुरू किया गया था। 25 नवंबर को मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने बुराड़ी के कमल विहार के बी-ब्लॉक में एक घर पर छापा मारा। यहां से एक संदिग्ध, जितेंद्र उर्फ जीतू, गांजा बेचते हुए पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस ने प्रेस नोट में कहा, “घर की तलाशी लेने पर कुल 6.132 किलो गांजा और 1,02,510 रुपए बरामद हुए।

Delhi crime news:  पुलिस ने अपनाये कई हथकंडे

अगले दिन स्वरूप नगर के जे-ब्लॉक में रेड की गई, जहां से सबिता देवी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 1.542 किलो गांजा बरामद हुआ। उसने कबूल किया कि उसने यह ड्रग बनारस के रहने वाले अपने जीजा अनिल से खरीदा था। इस बीच, राम कुमार को ट्रैक करने के लिए टेक्निकल सर्विलांस लगाया गया। 1 और 2 दिसंबर की रात को पुलिस ने उसे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास ढूंढ लिया, लेकिन वह भाग गया। बाद में फरीदाबाद के बडकल मॉल मेट्रो स्टेशन के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह अपने साथी बृजपाल को एक कंसाइनमेंट दे रहा था। पुलिस ने उनके पास से 30.431 किलो गांजा और एक आई10 कार जब्त की।

Delhi crime news:  त्रिपुरा से लाते थे गांजे की खेप

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान, आरोपी राम कुमार ने बताया कि वह और उसका साथी अरुण रॉय, दोनों बिहार के रहने वाले हैं और नोएडा, उत्तर प्रदेश में किराए के घर में रहते थे। वे पिछले एक साल से त्रिपुरा में अपने सोर्स से गांजे की खेप लाते थे और आगे दिल्ली और एनसीआर इलाकों में अलग-अलग लोगों को सप्लाई करते थे।

पांचो आरोपी अब न्यायिक हिरासत में

उसके खुलासे के आधार पर, उसके साथी अरुण रॉय (40), जो गांव पहाड़पुर जिला वैशाली, बिहार का रहने वाला है, को भी 2 दिसंबर, 2025 को नोएडा से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने नोएडा में अपने एक जान-पहचान वाले के घर पर गांजे का कुछ स्टॉक रखा था। पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची और घर की तलाशी के बाद कुल 13.433 किलो गांजा बरामद किया गया।
सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि गिरोह के दूसरे सदस्यों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।

यह भी पढे़ : Amitabh Bachchan: आसान नहीं था ‘पान बनारस वाला’ गाना शूट करना, जल गया था अमिताभ बच्चन का मुंह

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल