ख़बर का असर

Home » Uncategorized » Vijay thala Rally: करूर भगदड़ के बाद अभिनेता विजय टीवीके के लिए करेंगे बड़ी रैली, पुडुचेरी में तैयारी शुरू

Vijay thala Rally: करूर भगदड़ के बाद अभिनेता विजय टीवीके के लिए करेंगे बड़ी रैली, पुडुचेरी में तैयारी शुरू

Vijay thala Rally: करूर भगदड़ के बाद अभिनेता विजय टीवीके के लिए करेंगे बड़ी रैली

Vijay thala Rally: अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) 9 दिसंबर को बड़े पैमाने पर सार्वजनिक लामबंदी करने के लिए तैयार है। पार्टी पुडुचेरी में एक पब्लिक रैली करेगी, जो करूर हादसे के बाद उसका पहला बड़ा आयोजन होने वाला है। राज्य में विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं। ऐसे में इस रैली को विजय की अपनी प्रसिद्धि को राजनीतिक असर में बदलने की कोशिश का एक अहम पल माना जा रहा है।

Vijay thala Rally: टीवीके के पब्लिक इवेंट्स पर बैन

27 सितंबर को करूर में हुई पब्लिक मीटिंग के बाद टीवीके पर सवाल उठने लगे थे। उस रैली में भीड़ की वजह से 41 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद, तमिलनाडु में अधिकारियों ने टीवीके के बाहर पब्लिक में किसी भी आयोजन पर बैन लगा दिया। उन्हें सिर्फ इनडोर मीटिंग्स की अनुमति दी गई, जिसमें कुछ शर्तें भी शामिल थीं।

Vijay thala Rally: पुराने हादसे का हुआ जिक्र

उदाहरण के लिए, पिछले महीने कांचीपुरम में एक इनडोर प्रोग्राम में सिर्फ 2,000 लोग ही शामिल हो सकते थे। अपने कैंपेन में नई जान डालने के लिए टीवीके ने रोड शो की अनुमति के लिए पुडुचेरी प्रशासन से संपर्क किया। हालांकि, सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश की तंग सड़कों का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया, जिन्हें बड़ी भीड़ को मैनेज करने के लिए उचित नहीं माना गया।

टीवीके की 10,000 क्षमता वाली रैली को दी मंजूरी

इसके बाद टीवीके ने दूसरी अपील की, जिसमें कम से कम एक सीमित पब्लिक मीटिंग की अनुमति देने की मांग की गई। अधिकारियों से सलाह-मशविरा करने के बाद, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने रोड शो के लिए नहीं, बल्कि कड़ी सुरक्षा शर्तों के साथ एक पब्लिक रैली के लिए मंजूरी दे दी। रैली उप्पलम ग्राउंड्स में होगी, जिसमें सिर्फ 10,000 लोग ही शामिल हो सकेंगे। एंट्री को रेगुलेट करने और ज्यादा भीड़ से बचने के लिए हर हिस्सा लेने वाले को एक क्यूआर-कोडेड एंट्री पास दिया जाएगा। कोई पारंपरिक स्टेज नहीं बनाया जाएगा। इसके बजाय, विजय अपनी कैंपेन गाड़ी के ऊपर से समर्थकों को संबोधित करेंगे।

कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बीच विजय की रैली

भीड़ को सही तरीके से मैनेज करने के लिए ग्राउंड को 10 बैरिकेड वाले हिस्सों में बांटा जाएगा, जिनमें से हर हिस्से में 1,000 लोग बैठ सकेंगे। इमरजेंसी उपायों में फायर टेंडर और एम्बुलेंस के लिए खास पार्किंग शामिल है, और अधिकारियों ने पूरे सुरक्षा इंतजाम का भरोसा दिया है। यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। इस दौरान विजय का 45 मिनट का भाषण देने की उम्मीद है।

यह भी पढे़ : Accidental news: किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा, डोडा के चार श्रद्धालुओं की मौत

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल