ख़बर का असर

Home » News » इमरान मसूद ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी’ नाम से मस्जिद निर्माण पर आपत्ति जताई

इमरान मसूद ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी’ नाम से मस्जिद निर्माण पर आपत्ति जताई

इमरान मसूद ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी' नाम से मस्जिद निर्माण पर आपत्ति जताई, इमरान मसूद ने इंडिगो संकट पर भी दी प्रतिक्रिया
Masood Babri Masjid: मस्जिद निर्माण पर आपत्ति जताई

Masood Babri Masjid: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी’ नाम से मस्जिद निर्माण करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मस्जिद की नींव रखने वाले विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मस्जिद बनने का कोई विरोध नहीं करता है, लेकिन ये लोग (हुमायूं कबीर) देश में नफरत बोना चाहते हैं।”

धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई को लेकर विवाद गहरा

उन्होंने कहा, “नफरत के नाम पर मस्जिद बनाओगे और पूरे देश में नफरत फैलाओगे, तो जहां आप बहुसंख्यक हैं, वहां आप यह काम कर सकते हो, लेकिन जहां मुसलमान थोड़ी तादाद में हैं, उनके खिलाफ आप नफरत बो दोगे। आप देश में क्या तमाशा करना चाहते हो? आप देश में और कितनी मस्जिदों को तुड़वाने की साजिश कर रहे हो?”

Masood Babri Masjid:  मसूद ने ममता से की कार्रवाई की मांग

हुमायूं कबीर पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद ने कहा, “2019 में जब आप भाजपा का झंडा लेकर चुनाव लड़ रहे थे, तब आपको ‘बाबरी मस्जिद’ की याद नहीं आ रही थी। उनका झंडा लेकर तुम दौड़ रहे थे और अब उनके कहने पर देश में नफरत बोना चाहते हो। ममता बनर्जी से कहूंगा कि सख्त एक्शन लें।”

Masood Babri Masjid: मसूद के दोहरे सवाल

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हैदराबाद में भी ‘बाबरी मस्जिद’ बनाए जाने की उठ रही मांग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “ऐसे लोग भी कहीं न कहीं भाजपा के साथ मिले हुए होंगे।” इमरान मसूद ने कहा कि आप मस्जिदें बनाइए, मस्जिद बनाने से आपको कौन रोक रहा है? इसी बीच, इमरान मसूद ने इंडिगो संकट पर कहा, “यह जनता से जुड़ा मामला है, तो लोग परेशान हैं। बहुत से लोगों की शादियां रद्द हो गईं, लोगों का सामान इधर-उधर है।”

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “आपने एयरलाइंस खत्म कर दीं। आज हिंदुस्तान के पास अपनी कोई एयरलाइन नहीं बची। एयर इंडिया किसने बनाया था? आपने उसे बेच दिया।”

यह भी पढे़ : भारत-अमेरिका ने सीमापार आतंकवाद की निंदा की, पहलगाम और दिल्ली विस्फोट का भी जिक्र

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल