Mumbai metro news: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज सुबह मेट्रो यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। लाइन 2A और लाइन 7 पर चलने वाली मेट्रो ट्रेनों में अचानक देरी होने लगी, जिससे ऑफिस जाने वाले और घर लौटने वाले दोनों ही यात्रियों की रफ्तार थम गई।
तकनीकी खराबी बनी वजह
महामुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने बताया कि दोनों लाइनों पर तकनीकी खराबी आ गई है। इसी कारण ट्रेनें तय समय से देर चल रही हैं। MMMOCL ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि उन्हें असुविधा के लिए खेद है और उनकी टीमें पूरी क्षमता के साथ दिक्कत दूर करने में लगी हुई हैं, ताकि जल्द से जल्द सामान्य संचालन शुरू हो सके।
Mumbai metro news: कब ठीक होगी समस्या?
MMMOCL ने सोशल मीडिया पर भी अपडेट दिया, “Line 2A & Line 7 पर अस्थायी तकनीकी समस्या के कारण सेवाएं देरी से चल रही हैं। असुविधा के लिए खेद है। हमारी टीमें तेज़ी से काम कर रही हैं ताकि सर्विस जल्द सामान्य की जा सके।”
मेट्रो संचालन को लेकर सरकार की तैयारी
Mumbai metro news: कुछ हफ्ते पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई मेट्रो संचालन को और सुव्यवस्थित करने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई थी। यह कमेटी मेट्रो से जुड़ी कई एजेंसियों को एक ही छतरी के नीचे लाने की सिफारिश करेगी। इस संबंध में शहरी विकास विभाग ने 6 नवंबर को सरकारी संकल्प (GR) भी जारी किया।
यह भी पढ़ें: ड्यूटी पर खड़ा अफसर और मौत बनकर आ गई तेज रफ्तार बस!







