Bihar news: बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में हुए रमेश महतो हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहू सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि रमेश महतो की हत्या की साजिश उनकी बहू द्वारा ही रची गई थी।
मोहनपुर तेतरी पुल के पास संदिग्ध हालत में मिला शव
पटना (ईस्ट) के पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि तीन दिसंबर को पुनपुन के मोहनपुर तेतरी सड़क पुल के पास स्थानीय निवासी रमेश महतो का शव संदिग्ध स्थिति में पाया गया था। सूचना मिलते ही पुनपुन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एफएसएल टीम से वैज्ञानिक जांच कराई गई।
Bihar news: बहू और तीन रिश्तेदार साजिश में गिरफ्तार
इस मामले में तकनीकी जांच और लोगों से पूछताछ के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी लोगों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि इस हत्या की साजिश मृतक की बहू रानी कुमारी द्वारा ही रची गई थी और फिर उनकी बहन पूनम देवी, बहनोई गिन्नी कुमार और रानी कुमारी के भाई अरविंद महतो शामिल थे।
Bihar news: संपत्ति विवाद के कारण की ससुर की हत्या
बताया गया कि पहले रमेश महतो का गला दबाया गया और फिर सिर को ईंट पत्थरों से कुचल दिया गया। पुलिस के अनुसार, राजकुमार ने पहली पत्नी के निधन के बाद रानी कुमारी से विवाह किया था। रानी के ससुर रमेश महतो पहली बहू के परिजनों को ज्यादा संपत्ति देना चाहते थे, जिस कारण रानी नाराज थी और इस घटना की साजिश रची।
ऑटो और चार मोबाइल जब्त मिलीभगत उजागर
इस मामले में पुलिस अभी और जांच कर रही है। घटना में उपयोग किए गए एक ऑटो एवं चार मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मृतक की बहू ने पारिवारिक विवाद एवं संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपने परिवारजनों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था।
यह भी पढे़ : देशभर में SIR के दूसरे चरण की रफ्तार तेज, 98.69% फॉर्म डिजिटाइज; छोटे राज्यों ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन







