Mp news: इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से आरही है जहां सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र की पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। अनिल और उसके साथी पंकज सिंह के पास से कुल 46 किलो गांजा बरामद किया गया है।
एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
एडिशनल एसपी प्रेमलाल धुर्वे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 7-8 दिसंबर की रात पुलिस टीम ने मरौहा गांव में पंकज सिंह के मकान पर छापा डाला। घर के बाहर बने टिन शेड में धान की बोरियों के नीचे चार थैले मिले, जिनमें 48 पैकेट गांजा रखा था। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 9 लाख 22 हजार 680 रुपये आंकी गई है।
Mp news: पूछताछ में खुले नाम, अदालत ने भेजा जेल
पंकज से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि यह गांजा अनिल बागरी और उसके बहनोई शैलेंद्र सिंह का है। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को अनिल बागरी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की विशेष अदालत में न्यायाधीश शशिकांत वर्मा के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 19 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की पुलिस भी राज्यमंत्री बागरी के बहनोई शैलेंद्र सिंह को ऐसे ही आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।
Mp news: सवाल पूछते ही तिलमिलाईं मंत्री
खजुराहो के महाराजा कन्वेंशन सेंटर से बाहर निकलते समय जब मीडिया ने राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी से उनके भाई की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया, तो वे नाराज़ होती दिखीं। उन्होंने पत्रकारों से कहा “फालतू बातें करते हो आप लोग।” इधर, इस मामले में उनके पिता जय प्रताप बागरी से फोन पर प्रतिक्रिया लेनी चाही गई, तो उन्होंने बताया कि उनकी आंख का ऑपरेशन हुआ है और वे बात की स्थिति में नहीं हैं। इतना कहकर उन्होंने कॉल काट दिया।
दो गिरफ्तार, एक अब भी फरार
सतना पुलिस के अनुसार, अनिल बागरी पिता जय प्रताप बागरी, निवासी भरहुत नगर हरदुआ, और पंकज सिंह पिता सतेंद्र सिंह, निवासी मतहा, को गांजा तस्करी के दौरान मौके से पकड़ लिया गया। मामले में एक तीसरा आरोपी शैलेन्द्र सिंह पिता सुरेंद्र सिंह, निवासी विराट नगर, पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। शैलेन्द्र, अनिल बागरी का साढ़ू (बहनोई) बताया गया है।
गौरतलब है कि शैलेन्द्र सिंह इस वक्त बांदा जेल में बंद है। उसे 3 दिसंबर को बांदा पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया था।
साथ मिलकर तस्करी करता था अनिल
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जय प्रताप बागरी की 5 संतानें हैं। सबसे बड़ा बेटा अनिल, फिर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, तीसरे नंबर पर प्रियंका, चौथे नंबर पर बेटा ऋषभ और सबसे छोटी बेटी प्रियंका हैं। प्रियंका ने पन्ना रोड सतना निवासी शैलेन्द्र सिंह कच्छवाह पिता सुरेन्द्र सिंह के साथ लव मैरिज की है।
साझेदारी उजागर, दर्ज हुआ केस
अभी तक की जांच में पता चला है कि अनिल बागरी अपने जीजा शैलेन्द्र सिंह के साथ मिलकर गांजा की तस्करी करता था। रामपुर बघेलान थाने में अनिल और पंकज के खिलाफ बीएनएस की धारा 8, 20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 1079/25 दर्ज किया गया है।
यह भी पढे़ : जापान में धरती फटने का अहसास! कुछ ही मिनटों में दो जोरदार भूकंप, सुनामी का खतरा मंडराया







