Up News: बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल गाँव में एक पति-पत्नी का विवाद चर्चा का विषय बन गया है। सऊदी अरब में चार साल नौकरी करके लौटे तारिक (पुत्र वकील) को उम्मीद थी कि परिवार उनके लौटने पर खुश होगा, लेकिन वापस आते ही उन्हें रिश्तों में दरार और आर्थिक आरोपों का सामना करना पड़ा।
परदेस जाने के बाद शुरू हुई दूरी
तारिक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी मेरठ के सरधना क्षेत्र की एक युवती से लगभग चार साल पहले हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद वे बेहतर कमाई की उम्मीद में सऊदी अरब चले गए। उनका उद्देश्य था कि विदेश में कमाकर वह अपने और पत्नी के भविष्य को सुरक्षित बना सकें। विदेश में रहते हुए पत्नी अपने मायके में ही रही और तारिक लगातार मेहनत करते रहे।
Up News: ससुराल पहुंचते ही शुरू हुआ विवाद
चार साल का कार्यकाल पूरा करके जब तारिक हाल ही में घर लौटे, तो वे उम्मीदों के साथ पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे। लेकिन यहां उन्हें अप्रत्याशित विरोध का सामना करना पड़ा। आरोप के अनुसार पत्नी ने उनके साथ रहने से साफ इंकार कर दिया। उसने तारिक से विदेश में कमाए गए पैसों का पूरा हिसाब पूछा और पूछा कि चार साल तक उन्होंने पैसा आखिर किस पर खर्च किया।
कानूनी लड़ाई में बदला वैवाहिक विवाद
स्थिति बिगड़ने पर तारिक ने अपनी पत्नी को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन समाधान न निकलने पर उन्होंने खेकड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। तारिक अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, ताकि पत्नी उनके साथ वापस लौट आए और वैवाहिक जीवन को नए सिरे से शुरू किया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों की बातचीत कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Report By: Yash Mittal
ये भी पढ़ें…Goa Nightclub: दिल्ली कोर्ट से लूथरा भाइयों को नहीं मिली राहत, बढ़ीं मुश्किलें







