Rajasthan Highcourt: राजस्थान हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह दो दिनों में दूसरी और पिछले छह हफ्तों में पांचवीं घटना है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
ईमेल से धमकी, परिसर में हड़कंप
बुधवार सुबह ईमेल के जरिए धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। बम निरोधक दस्ते (BDDS) और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने तुरंत हाईकोर्ट पहुंचकर पूरे परिसर का निरीक्षण शुरू किया। सतर्कता बढ़ाते हुए सभी प्रवेश द्वारों पर कड़ी जांच शुरू कर दी गई।
Rajasthan Highcourt: कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
अधिकारियों के अनुसार, सुबह 8 बजे से तलाशी अभियान शुरू हुआ, जो करीब दो घंटे चला। सत्यमेव जयते भवन, पार्किंग, रिकॉर्ड रूम और अन्य हिस्सों की गहन जांच की गई। हालांकि, कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई और परिसर को सुरक्षित घोषित कर दिया गया। इसके बाद सुबह 11:30 बजे न्यायिक कार्यवाही फिर शुरू की गई।
धमकियों से कामकाज प्रभावित
31 अक्टूबर, 5 दिसंबर, 8 दिसंबर और 9 दिसंबर को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। लगातार फर्जी अलर्ट से न्यायिक कार्यवाही बाधित हो रही है। मंगलवार और बुधवार को अलर्ट मिलते ही परिसर खाली कराना पड़ा, जिससे सुनवाई में देरी हुई।
Rajasthan Highcourt: साइबर सेल जांच में जुटी
मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां निगरानी व्यवस्था मजबूत करने और हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने में जुटी हैं। अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।







