Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे अपने विनम्र स्वभाव के साथ जमीन पर काम करने के लिए जाने जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता आने वाले समय में हमारी पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगी।
कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पीएम मोदी की बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि नितिन नबीन ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। वे एक युवा और परिश्रमी नेता हैं, जिनके पास संगठन का अच्छा-खासा अनुभव है। बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्य बहुत प्रभावी रहा है, साथ ही जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने पूरे समर्पण भाव से काम किया है। पीएम ने आगे लिखा कि मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता आने वाले समय में हमारी पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगी। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई।
Shri Nitin Nabin Ji has distinguished himself as a hardworking Karyakarta. He is a young and industrious leader with rich organisational experience and has an impressive record as MLA as well as Minister in Bihar for multiple terms. He has diligently worked to fulfil people’s…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2025
Nitin Nabin: अमित शाह ने संगठनात्मक यात्रा को सराहा
गृह मंत्री अमित शाह ने भी नितिन नबीन को बधाई दी है और एक्स पर लिखा कि भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव हों या बिहार में प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष या छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी, उन्होंने संगठन के हर दायित्व को पूरी निष्ठा और सफलता से निभाया है। बिहार में 5 बार विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री के रूप में उनके पास जनता के बीच लंबे समय से कार्य करने का अनुभव है। आज उनका राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनना दिन-रात परिश्रम करने वाले हर युवा भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी एवं भाजपा संसदीय बोर्ड के वरिष्ठ नेताओं द्वारा श्री नितिन नबीन जी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ।
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव हो, या बिहार…
— Amit Shah (@AmitShah) December 14, 2025
Nitin Nabin: को रक्षा मंत्री ने बताया ऊर्जावान नेता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा कि बिहार की धरती से आने वाले युवा और ऊर्जावान नेता नितिन नबीन को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। वे एक कर्मठ कार्यकर्ता और कल्पनाशील व्यक्ति हैं। पीएम मोदी के प्रेरक नेतृत्व में वे भाजपा को सफलता की नई बुलंदियों तक ले जाने में अवश्य सफल होंगे। उनके कार्यकाल की सफलता के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं।
बिहार की धरती से आने वाले युवा और ऊर्जावान नेता श्री @NitinNabin को @BJP4India के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। वे एक कर्मठ कार्यकर्ता और कल्पना क्षमता के धनी व्यक्ति हैं।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के प्रेरक नेतृत्व में वे भाजपा को सफलता की नई…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 14, 2025
नितिन गडकरी ने जताया भरोसा
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने पर युवा नेता नितिन नबीन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री के कार्यकुशल नेतृत्व में भाजपा को सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में वे अवश्य सफल होंगे, यह मुझे विश्वास है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने पर युवा नेता श्री नितिन नबीन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कार्यकुशल नेतृत्व में भाजपा को सफलता की नई ऊंचाईयों तक ले जाने में वे अवश्य सफल होंगे, यह मुझे…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 14, 2025
कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर नड्डा का संदेश
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर नितिन नबीन को बधाई देते हुए लिखा है कि ज्ञान और संस्कृति की पुण्यधरा बिहार के ओजस्वी भाजपा नेता और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्हें आत्मीय बधाई देता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में संगठन राष्ट्र व जनसेवा की भावनाओं के साथ नए आयाम स्थापित करेगा। आपके यशस्वी और सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
ज्ञान और संस्कृति की पुण्यधरा बिहार के ओजस्वी भाजपा नेता एवं बिहार सरकार में मंत्री श्री @NitinNabin जी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्हें आत्मीय बधाई देता हूँ।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 14, 2025
यह भी पढे़ : नड्डा की जगह नितिन नवीन: कैसे बने भाजपा के सबसे युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष







