Bengal News: पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता और पार्टी की आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन में तृणमूल कांग्रेस नेता तन्मय घोष की शिकायत के आधार पर की गई है।
टीएमसी: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
टीएमसी के राज्य महासचिव और प्रवक्ता तन्मय घोष ने आरोप लगाया कि अमित मालवीय ने 19 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भड़काऊ पोस्ट साझा किया, जिससे राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हुआ। उनका कहना है कि इस पोस्ट से समाज में तनाव फैल सकता है और यह भारत की संप्रभुता के लिए भी गंभीर खतरा है। घोष ने दावा किया कि मालवीय की टिप्पणी पश्चिम बंगाल सरकार, तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सीधा अपमान है।
Bengal News: BNS की धाराओं में कार्रवाई की मांग
तन्मय घोष ने पुलिस से मांग की है कि अमित मालवीय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और अन्य लागू कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
एक्स पोस्ट को लेकर विवाद
अमित मालवीय ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर बांग्लादेश के ढाका स्थित छायानाट भवन में तोड़फोड़ की घटना का जिक्र किया था। पोस्ट में उन्होंने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। टीएमसी का कहना है कि इस तरह के बयानों से जनता को भड़काने और राजनीतिक माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है।
ये भी पढ़ें…देश का पहला शिव मंदिर, जहां शिव से मुख मोड़कर बैठते हैं नंदी महाराज, छुपे हैं कई राज?







