Humayun Kabir JDU Party: पश्चिम बंगाल की राजनीति में सोमवार को एक नया मोड़ आ गया, जब तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में अपनी नई राजनीतिक पार्टी का औपचारिक ऐलान कर दिया। पार्टी गठन के मंच से उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस और भाजपा तीनों पर सीधा हमला बोलते हुए राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी।
जनता उन्नयन पार्टी का ऐलान
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार, 22 दिसंबर को बेलडांगा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर खागड़ूपाड़ा मैदान में हुमायूं कबीर ने जनता उन्नयन पार्टी (JUP) के गठन की घोषणा की। पार्टी का अध्यक्ष स्वयं हुमायूं कबीर को बनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।
Humayun Kabir JDU Party: दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव
पार्टी गठन के साथ ही हुमायूं कबीर ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि वे जेडीयूपी उम्मीदवार के तौर पर बेलडांगा और रेजिनगर विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि दोनों सीटों पर वे 30 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुर्शिदाबाद जिले की आठ विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी।
कर्ज और 2026 का मुद्दा
सभा को संबोधित करते हुए हुमायूं कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने साढ़े सात लाख करोड़ रुपये का कर्ज बंगाल की जनता पर थोप दिया है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता 2026 के विधानसभा चुनाव में देगी और मुर्शिदाबाद से तृणमूल कांग्रेस का पूरी तरह सफाया किया जाएगा।
ब्रिगेड से मेयर ऑफिस तक
कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम पर निशाना साधते हुए हुमायूं कबीर ने कहा कि 31 जनवरी तक ब्रिगेड मैदान में बड़ी सभा की जाएगी। यदि इसमें “ज्यादा दखल” दिया गया, तो लाखों लोगों के साथ मेयर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
प्रशासन और भाजपा पर रुख
हुमायूं कबीर ने चेतावनी दी कि अगर सभा में शामिल लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज हुए तो 48 घंटे के भीतर जिले में और 72 घंटे में जिले के बाहर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं भाजपा को लेकर उन्होंने कहा कि मुस्लिम विधायकों को बाहर करने की कोशिश का कड़ा विरोध होगा। उन्होंने दावा किया कि 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए तो 100 सीटों पर जीत हासिल की जाएगी।
आगे की रणनीति
सभा के अंत में हुमायूं कबीर ने आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि 4 जनवरी को डोमकल और 5 जनवरी को हरिहरपाड़ा में जनसभाएं होंगी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता और कार्यकर्ता जेडीयूपी में शामिल हुए।
ये भी पढ़े… पीएम की चादर पर विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर त्वरित सुनवाई से किया इनकार







