BMC Election Maharashtra: मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। जहां एक तरफ बालासाहेब ठाकरे के समर्थकों में उत्साह का माहौल है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी, अजित पवार गुट और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल इस गठबंधन पर तीखे हमले कर रहे हैं।
धर्म-विरोधी और मानवता-विरोधी – देवेंद्र फडणवीस
इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए एक सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केवल मतों के तुष्टीकरण के लिए ‘धर्म-विरोधी और मानवता-विरोधी’ सोच वाले लोगों को साथ लाना गलत है और इसका फैसला जनता चुनाव में करेगी।
BMC Election Maharashtra: सत्ता के लालच में किया समझौता –फडणवीस
मीडिया से बातचीत में सीएम फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) का असली चेहरा अब सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता हासिल करने की चाह में ऐसे लोगों को साथ लिया गया है, जिनकी विचारधारा देश और धर्म के खिलाफ रही है। फडणवीस ने कहा कि अगर कोई केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए मानवता के खिलाफ काम करने वालों को अपनाता है, तो जनता इसका करारा जवाब जरूर देगी।
‘मराठी मानुष’ के नाम पर ठाकरे भाइयों का गठबंधन
इससे पहले बुधवार, 24 दिसंबर को उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान किया था। दोनों नेताओं ने कहा कि उनका साथ आना मुंबई और मराठी मानुष के हित में है। ठाकरे भाइयों का दावा है कि इस गठबंधन के बाद कोई भी मराठी भाषा, संस्कृति और मराठी लोगों के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा।
“मुंबई को लूटने वाले दिल्ली में बैठे हैं”– उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर इशारों-इशारों में हमला करते हुए कहा कि आज दिल्ली में ऐसे लोग बैठे हैं, जिनकी मंशा मुंबई को नुकसान पहुंचाने की है।
उन्होंने कहा,“हम अपने कर्तव्य के तौर पर साथ आए हैं और साथ रहने के लिए आए हैं।”







