Train Accident: सोमवार की सुबह एक भयावह ट्रेन हादसा हुआ, इस हादसे ने एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल, आंध्रप्रदेश के यलमंचिली इलाके में टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लगी। इस हादसे में ट्रेन में सवार एक यात्री की जान चली गई। यह पूरी घटना विशाखापट्टनम से करीब 66 किलोमीटर दूर हुई। जिसके बाद पुलिस को आग लगने की सूचना रात लगभग 12:45 बजे दी गई।

B1 कोच के यात्री की मौत
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के जिन दो कोचों में आग का प्रभाव पड़ा, उनमें से एक में कुल 82 और दूसरे कोच में कुल 76 यात्री सवार थे। जिसमें दुर्भाग्य से B1 कोच के एक यात्री का शव मिला। मारने वाले की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है।

Train Accident: वजह जानने में जुटीं फॉरेंसिक टीमें
इस घटना ने आग से लगने जिन दो कोचों पर असर हुआ था उन्हें ट्रेन से अलग कर दिया गया है। वहीं बाकी ट्रेन को एर्नाकुलम की तरफ रवाना किया गया। रेलवे प्रशासन ने कहां कि वे सभी प्रभावित कोचों में सफर कर रहे यात्रियों को उनके सेस्थान तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में लगे हुए है। इसी के साथ कोचों ने आग लगने के कारण को जानने के लिए दो फॉरेंसिक टीमें मामले की जांच कर रही हैं।







