ख़बर का असर

Home » स्वास्थ्य » आयुर्वेद का अनमोल नुस्खा: दातुन से दांत, पेट और आंखें सब दुरुस्त

आयुर्वेद का अनमोल नुस्खा: दातुन से दांत, पेट और आंखें सब दुरुस्त

आयुर्वेद में दातुन को सिर्फ दांतों की सफाई का साधन नहीं, बल्कि पूरे शरीर के स्वास्थ्य का संरक्षक माना गया है। प्राकृतिक दातुन न केवल दांतों और मसूड़ों को मजबूत करती है, बल्कि पाचन तंत्र को बेहतर बनाती है, आंखों की रोशनी पर सकारात्मक असर डालती है और मुंह में जमी टॉक्सिन परत को हटाकर कई बीमारियों से बचाव करती है। नीम, बबूल, अपामार्ग और अर्जुन जैसी दातुन औषधीय गुणों से भरपूर मानी जाती हैं।
Datun karne ke fayde:

Datun karne ke fayde: सदियों से दांतों की मजबूती के लिए दातुन का इस्तेमाल होता आया है। हमारे बड़े बुजुर्गों के दांतों की सेहत का राज भी दातुन रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दातुन सिर्फ ओरल हेल्थ के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि इसका संबंध आंखों की अच्छी सेहत से भी है। आयुर्वेद में दातुन को मुख का संरक्षक माना गया है, जो पेट से लेकर आंखों तक के लिए लाभकारी है।

प्राकृतिक दातुन से दांत भी मजबूत, सेहत भी बेहतर

आयुर्वेद में दातुन को टूथपेस्ट की तुलना में ज्यादा महत्व दिया जाता है क्योंकि टूथपेस्ट में कई तरह के केमिकल होते हैं, जो दांतों से लेकर पूरे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं, जबकि दातुन कफ दोष को संतुलित करता है और दांतों की सफाई के साथ-साथ पूरे शरीर के स्वास्थ्य का ध्यान रखता है। आज हम आपको दातुन के चमत्कारी फायदों के बारे में बताएंगे।

Datun karne ke fayde: पेट को भी ठीक रखता है दातुन

दातुन का कनेक्शन पाचन तंत्र से भी होता है। जब हम सुबह-सुबह दातुन को चबाते हैं तो मुंह में मौजूद लार में दातुन के कसैले गुण मिल जाते हैं और लार पेट में जाकर पाचन अग्नि को ठीक करने में मदद करती है। इससे पेट से जुड़ी परेशानी जैसे कब्ज और एसिडिटी कम होती है और खाना पचने की प्रक्रिया भी तेजी से होती है।

Datun karne ke fayde: दातुन के बहुआयामी फायदे

दातुन से आंखों की रोशनी भी प्रभावित होती है। दांतों की नसों का सीधा संबंध मस्तिष्क और आंखों से होता है, और जब दातुन को चबाया जाता है तो आंखों की नसों पर प्रभाव पड़ता है और वे सुचारू रूप से काम करती हैं। इससे आंखों की रोशनी भी तेज होती है। दातुन मुंह की ओरल हेल्थ के लिए लाभकारी होती है। अगर मसूड़ों में खून आता है, दर्द होता है, पायरिया की परेशानी है, या दांत कमजोर हैं, तो दातुन किसी दवा की तरह काम करती है। ये मसूड़ों में कसाव लाने में मदद करती है, जिससे दांतों को जड़ से मजबूती प्रदान होती है और लंबे समय तक दांत स्थिर रहते हैं।

जीभ की सफाई में भी दातुन कारगर

दातुन जीभ की सफाई करने में भी सहायक है। आयुर्वेद में दातुन के बाद लकड़ी से जीभ को भी साफ करने का विधान है, जिससे जीभ पर जमी सफेद परत हट जाती है। जीभ पर जमी परत टॉक्सिन होती है, जो मुंह में बदबू फैलाती है और कई अन्य बीमारियों के भी कारण बनती है।

कौन-सी दातुन है सबसे बेहतर ?

अब सवाल है कि कौन सी दातुन का इस्तेमाल करना है। इसके लिए नीम की दातुन, बबूल की दातुन, अपामार्ग की दातुन और बरगद, खेर, या अर्जुन के पेड़ की दातुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सभी दातुन औषधीय गुणों से भरपूर हैं।

यह भी पढे़ : Coffee Health Benefits: कॉफी आपकी सेहत के लिए वरदान या नुकसान? जानें सच

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल