ख़बर का असर

Home » Uncategorized » Shiv Sena: स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं-शाइना एनसी

Shiv Sena: स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं-शाइना एनसी

शाइना एनसी ने विपक्ष को घेरा, भारत की पहली बुलेट ट्रेन और न्यूयॉर्क मेयर के शपथ विवाद पर अपनी राय दी। बीएमसी चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत का दावा भी किया।
विपक्ष पर शाइना का हमला

Shiv Sena Statement: शिवसेना नेता शाइना एनसी ने राहुल गांधी और विपक्षी दलों के नेताओं को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने कभी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर भरोसा नहीं किया है। शिवसेना नेता शाइना एनसी का यह बयान उस वक्त आया है, जब कर्नाटक सरकार की ओर से चुनावी प्रक्रिया पर सर्वे कराया गया।

कर्नाटक चुनाव सर्वे

शायना एनसी ने मुंबई में आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कर्नाटक मॉनिटरिंग इवैल्यूएशन अथॉरिटी ने यह सर्वे किया है, जिसमें 5,100 लोगों ने सर्वे में हिस्सा लिया है। 102 विधानसभा क्षेत्रों में बेंगलुरु से लेकर बेलगाम से लेकर मैसूर तक, पूरे राज्य में और 91.3 प्रतिशत लोगों ने माना है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हैं। यह ईवीएम और चुनाव आयोग पर सभी अविश्वास को खत्म करता है। मुझे लगता है कि अब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने सिर्फ झूठी बातें फैलाई हैं। यह उनके मुंह पर एक तमाचा है।

Shiv Sena Statement: विपक्ष पर शाइना का हमला
विपक्ष पर शाइना का हमला

Shiv Sena Statement: हाईस्पीड रेल कॉरिडोर

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की पहली बुलेट ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। इस पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि देश की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त से चालू हो जाएगी।

508 किलोमीटर लंबा मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल कॉरिडोर जापान के सहयोग से बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इससे यात्रियों को बहुत फायदा होने की उम्मीद है और यह विकसित भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।

बीएमसी चुनाव का दावा

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी के न्यूयॉर्क के मेयर के तौर पर कुरान पर हाथ रखकर शपथ लेने पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी ने तीन कुरान पर शपथ ली। एक उनके दादा की, एक उनकी दादी की और एक उनकी अपनी जेब वाली कुरान और कोई इस पर सवाल नहीं उठाता। यह उनका अधिकार है। हालांकि जब हम हिंदू भगवद गीता पर शपथ लेते हैं तो बहुत से लोग इस पर सवाल उठाते हैं। मेरा मानना है कि हमें छद्म-धर्मनिरपेक्ष राजनीति से आगे बढ़ना चाहिए। बीएमसी चुनाव को लेकर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने दावा किया है कि महायुति गठबंधन जीतेगी और महापौर महायुति का और मराठी ही होगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल