ख़बर का असर

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » लल्लनटॉप के सूत्रधार सौरभ द्विवेदी ने दिया इस्तीफ़ा

लल्लनटॉप के सूत्रधार सौरभ द्विवेदी ने दिया इस्तीफ़ा

लल्लनटॉप ब्रांड के सूत्रधार सौरभ द्विवेदी ने इंडिया टुडे समूह से इस्तीफ़ा दे दिया है। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए उन्होंने फिलहाल “अल्पविराम” लेने की बात कही है। उनके इस्तीफ़े के बाद मीडिया जगत में हलचल तेज है और आगे अपने स्वतंत्र मीडिया ब्रांड की संभावनाओं पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Saurabh dwivedi:

Saurabh dwivedi: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आरही है। लल्लनटॉप को ब्रांड बनाने वाले सौरभ द्विवेदी ने इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने इंडिया टुडे के संपादक पद को भी छोड़ दिया है। प्रबंधन ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ कार्यमुक्त कर दिया है।

खुद का मीडिया ब्रांड खड़ा करने की चर्चा

बताया जा रहा है कि सौरभ अब ख़ुद का अपना मीडिया ब्रांड खड़ा करेंगे। उन्होंने अपने रिजाइन के बारे में सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया है।

Saurabh dwivedi: सोशल मीडिया पर दी जानकारी, फैंस हैरान 

पत्रकारिता के जगत के चमकते सितारे और लल्लनटॉप के स्टार पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने लल्लनटॉप को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल X से दी है। इसके बाद उनके चाहने वाले इस फैसले पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।

Saurabh dwivedi: मालिक नहीं, इंडिया टुडे हिंदी के संपादक थे सौरभ 

कई लोगों को लगता था कि सौरभ ही लल्लनटॉप के मालिक हैं, लेकिन असल में वे इंडिया टुडे मैगजीन के संपादक थे। इसके बाद आज उन्होंने समूह से अलविदा कह दिया है। इससे पहले अभिनव पांडेय ने भी चैनल से रिजाइन कर दिया था।

अगले कदम पर सस्पेंस, ‘अल्पविराम’ का संकेत

हालांकि अभी सौरभ ने आगे वे क्या करेंगे, यह स्पष्ट नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपना चैनल शुरू कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने X पर साफ किया कि वे फिलहाल कुछ समय का अल्पविराम भी लेंगे।

मीडिया जगत में चर्चा, फैंस ने दी शुभकामनाएं

इस पूरी खबर के बाद मीडिया जगत में हर ओर सौरभ द्विवेदी की चर्चा हो रही है। उनके फैंस उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। डिजिटल और प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकार, कंटेंट क्रिएटर और मीडिया प्रोफेशनल्स सौरभ द्विवेदी के इस फैसले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके पुराने इंटरव्यू, लल्लनटॉप के चर्चित कार्यक्रम और उनके पत्रकारिता सफर को याद किया जा रहा है

यह भी पढ़े : गरीबी की मार झेल रहे परिवार के रक्षक बने योगी के विधायक, खबर पढ़ करेंगे तारीफ…

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल