Lakhimpur Kheri: उत्तर खीरी वन प्रभाग के धौरहरा रेंज अंतर्गत दिलावलपुर और समैसा गांव के बीच बुधवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक खूंखार तेंदुए ने गन्ने के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर अचानक हमला कर दिया। इस हिंसक हमले में 6 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्रामीणों के संगठित होकर शोर मचाने के बाद तेंदुआ पास ही के एक ऊंचे सेमल के पेड़ पर चढ़ गया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
खेत में काम कर रहे थे ग्रामीण
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह ग्रामीण अपने खेतों में काम करने गए थे। तभी गन्ने की ओट में छिपे बैठे तेंदुए ने उन पर झपट्टा मार दिया। तेंदुए के हमले में दिलावलपुर और समैसा गांव के ग्रामीण जख्मी हुए हैं। जिसमें हरिशंकर पुत्र केशवराम, सुशील पुत्र प्यारेलाल, मनोज पुत्र मिश्रीलाल, राम प्रसाद पुत्र हरद्वारी, गणेशदत्त पुत्र यज्ञदत्त और ओंकार पुत्र बच्चू सभी घायलों को तत्काल सीएचसी (CHC) खमरिया ले जाया गया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार जारी है।
Lakhimpur Kheri: सेमल के पेड़ पर डेरा डाले हुए है तेंदुआ
ग्रामीणों ने जब लाठी-डंडों के साथ शोर मचाया और साहस दिखाया, तो तेंदुआ घबराकर पास के एक विशाल सेमल के पेड़ पर चढ़ गया। तेंदुए के पेड़ पर चढ़ने का वीडियो और सूचना जैसे ही फैली, आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और खमरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। पुलिस प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को तेंदुए के पास न जाने और सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को रेस्क्यू (पकड़ने) के लिए पिंजरा और जाल मंगवाने की तैयारी कर रहे हैं।
दहशत में इलाका, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
धौरहरा क्षेत्र का यह हिस्सा जंगलों से सटा होने के कारण अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही का गवाह बनता रहा है। हालांकि, खुलेआम हमले की इस घटना ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले खेतों की ओर न जाएं और समूहों में ही रहें। वर्तमान में तेंदुआ अभी भी पेड़ पर मौजूद है और वन विभाग की टीम उसकी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए है।
Report By: Sanjay Kumar







