UP News: झांसी में चल रहे महोत्सव मेले से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक पुलिसकर्मी होने का झूठा रौब दिखाकर नाबालिग और दिव्यांग बच्चों से भीख मंगवाता पाया गया। मामले का खुलासा समाजसेवी संस्था की सतर्कता से हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अब जानें मामला…
जानकारी के मुताबिक, झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में आयोजित महोत्सव मेले में कुछ नाबालिग और दिव्यांग बच्चों से जबरन भीख मंगवाए जाने की शिकायत समाजसेवी संस्था सुमेधा फाउंडेशन को मिली थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संस्था के अध्यक्ष उपेंद्र बबेले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। टीम ने देखा कि एक युवक पुलिस की टोपी पहनकर खुद को पुलिसकर्मी बताता हुआ बच्चों से भीख मंगवा रहा है। समाजसेवियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड किया। जब उन्होंने युवक से पूछताछ की तो वह पुलिस की वर्दी और रौब का इस्तेमाल कर हंगामा करने लगा। इस दौरान कुछ महिलाएं भी मौके पर पहुंच गईं, जो खुद को बच्चों की मां बताते हुए आरोपी का समर्थन करने लगीं।
UP News: आसिफ भेजा गया जेल
मामले की सूचना मिलने पर नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसकी सच्चाई सामने आ गई। आरोपी की पहचान आसिफ खान के रूप में हुई, जो किसी भी रूप में पुलिसकर्मी नहीं है और पुलिस की टोपी का दुरुपयोग कर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी आसिफ खान और एक महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आसिफ को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और बच्चों को सुरक्षित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Report By: प्रवीण भार्गव
ये भी पढ़े… संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित महिला तस्कर को पलिया पुलिस ने दबोचा







