Bihar News: मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर गिरिवर दयाल सिंह ने देर रात औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत सामने ला दी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की भारी लापरवाही उजागर हुई, जिस पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए 15 दिनों के भीतर व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया है।
इमरजेंसी वार्ड का किया निरीक्षण
कमिश्नर रात करीब 8:20 बजे एसकेएमसीएच पहुंचे और सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। यहां तय मानक के अनुसार पांच डॉक्टरों की तैनाती होनी चाहिए थी, लेकिन मौके पर केवल तीन डॉक्टर ही उपस्थित पाए गए। कई डॉक्टर अटेंडेंस रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना गायब थे। जांच में यह भी सामने आया कि कई रोस्टर और अटेंडेंस रजिस्टर सत्यापित नहीं थे, जिससे गंभीर अनियमितता की पुष्टि हुई।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने इमरजेंसी के साथ-साथ सामान्य वार्ड और ऑर्थो वार्ड का भी जायजा लिया। इस दौरान कई डॉक्टरों को बिना एप्रन पहने ड्यूटी करते देख उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की। वहीं अस्पताल परिसर में गंदगी और अव्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई।

Bihar News: बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही
महिला वार्ड में निरीक्षण के दौरान मरीजों की निजता को लेकर भी खामियां सामने आईं। कमिश्नर ने महिला वार्ड में तुरंत पर्दे लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा निरीक्षण के समय तक नर्सिंग स्टाफ की एक नर्स के ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर भी सवाल उठाए गए। कमिश्नर गिरिवर दयाल सिंह ने मरीजों और उनके परिजनों से सीधे बातचीत कर इलाज और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में संचालित जीविका दीदी की रसोई से मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की और खुद खाना चखकर देखा।
निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने अस्पताल प्रशासन को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी ओपीडी में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए, जिसकी मॉनिटरिंग न सिर्फ अस्पताल प्रशासन बल्कि कमिश्नर कार्यालय से भी की जा सके। इसके साथ ही एसकेएमसीएच में मरीजों की शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने का भी निर्देश दिया गया है। कमिश्नर ने साफ शब्दों में कहा कि एसकेएमसीएच जैसी बड़ी और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि 15 दिनों के भीतर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Report BY: विक्रम कुमार
ये भी पढ़े… मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, नदी किनारे मिला 4 दिनों से लापता मां और तीन मासूम बच्चों का शव







